ETV Bharat / international

ईरान में 13 नए कोरोना वायरस के मामलों में से दो और की मौत

कोरोना वायरस से ईरान में दो और लोगों की मौत हो गई. ईरान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18 हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus deaths in iran
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:06 AM IST

तेहरान : ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं और इन संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहानपोर ने ट्वीट कर कहा, '13 नए मामलों की पुष्टि हुई है. दुर्भाग्य से इनमें से दो की मौत हो गई है.'

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का पहला मामला ईरान में बुधवार को आया और जब अधिकारियों ने यह बताया कि शिया समुदाय के पवित्र शहर कोम में दो बुजुर्गों की इससे मौत हो गई है तो यह इस बीमारी से पश्चिम एशिया में हुई मौत का यह पहला पुष्ट मामला था.

उन्होंने बताया, 'संक्रमण के अधिकतर मामले अब तक या तो कोम में है अथवा उन प्रांतों में है जहां कोम से लोग हाल के दिनों में आए हैं.'

अधिकारी ने हालांकि इस्लामिक रिपब्लिक में वायरस से फैली इस बीमारी के स्रोत के बारे में कुछ नहीं बताया है.

सरकार के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वाले पहले दो व्यक्ति ईरान से बाहर नहीं गए थे.

इन मौतों की घोषणा के बाद इराक ने गुरुवार को ईरान से आने और वहां जाने पर रोक लगा दी है.

पढ़ें-चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 2236 पंहुची

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ईरान के लोगों का अगले आदेश तक इराक में प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

कुवैत एयरवेज ने भी ईरान के लिए अपनी सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

तेहरान : ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं और इन संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहानपोर ने ट्वीट कर कहा, '13 नए मामलों की पुष्टि हुई है. दुर्भाग्य से इनमें से दो की मौत हो गई है.'

अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का पहला मामला ईरान में बुधवार को आया और जब अधिकारियों ने यह बताया कि शिया समुदाय के पवित्र शहर कोम में दो बुजुर्गों की इससे मौत हो गई है तो यह इस बीमारी से पश्चिम एशिया में हुई मौत का यह पहला पुष्ट मामला था.

उन्होंने बताया, 'संक्रमण के अधिकतर मामले अब तक या तो कोम में है अथवा उन प्रांतों में है जहां कोम से लोग हाल के दिनों में आए हैं.'

अधिकारी ने हालांकि इस्लामिक रिपब्लिक में वायरस से फैली इस बीमारी के स्रोत के बारे में कुछ नहीं बताया है.

सरकार के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वाले पहले दो व्यक्ति ईरान से बाहर नहीं गए थे.

इन मौतों की घोषणा के बाद इराक ने गुरुवार को ईरान से आने और वहां जाने पर रोक लगा दी है.

पढ़ें-चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 2236 पंहुची

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ईरान के लोगों का अगले आदेश तक इराक में प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

कुवैत एयरवेज ने भी ईरान के लिए अपनी सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.