ETV Bharat / international

एर्दोआन का दावा - सीरिया में तुर्की की कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये

सीरिया में बुधवार आधी रात को तुर्की के लड़ाकू विमानों ने हवाई हमला किया. जिन इलाको में हमला हुआ, उनमें कुर्दिश लोग रहते हैं. इसी को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने दावा किया है कि कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये हैं. बता दें कि इस हमले की भारत समेत पूरी दुनिया आलोचना कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:52 PM IST

बेरूत : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने सीरियाई कुर्द लड़ाकों का संदर्भ देते हुए दावा किया है कि सीरिया में एक दिन पहले अंकारा द्वारा की गई कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये.

एर्दोआन ने विस्तार में कुछ नहीं कहा और जमीनी रिपोर्ट में भी इतनी बड़ी संख्या में मौतों की सूचना नहीं आई है.

उन्होंने यूरोपीय संघ को अंकारा की सीरिया में कार्रवाई को 'घुसपैठ' नहीं बताने की चेतावनी दी. साथ ही सीरियाई शरणार्थियों की बाढ़ यूरोप की ओर मोड़ने की धमकी फिर दोहराई.

एर्दोआन ने सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों से गुरुवार को कहा कि तुर्की, सीरिया सीमा से लगते इलाके को 'आतंकी राज्य' बनने से रोकना चाहता है.

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि तुर्की समर्थित सीरिया के विरोधी लड़ाकों ने सीरिया की सीमा में दो गांवों को आतंकवाद से मुक्त कर दिया है, इसका मतलब है कि उन गांवों में कोई सीरियाई कुर्दिश लड़ाका नहीं है.

पढ़ें - अमेरिका के हटते ही सीरिया पर तुर्की का हमला, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

अनादोली एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि तुर्की समर्थित लड़ाके याबिसा और तेल फंदर गांव में दाखिल हुए, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी.

तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के प्रवक्ता मेजर युसूफ हम्मउद ने ट्वीट किया कि वे तेल अब्याद शहर के नजदीक यबिसा में हैं और आजादी हासिल करने वाला यह पहला गांव है.

बेरूत : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने सीरियाई कुर्द लड़ाकों का संदर्भ देते हुए दावा किया है कि सीरिया में एक दिन पहले अंकारा द्वारा की गई कार्रवाई में 109 आतंकवादी मारे गये.

एर्दोआन ने विस्तार में कुछ नहीं कहा और जमीनी रिपोर्ट में भी इतनी बड़ी संख्या में मौतों की सूचना नहीं आई है.

उन्होंने यूरोपीय संघ को अंकारा की सीरिया में कार्रवाई को 'घुसपैठ' नहीं बताने की चेतावनी दी. साथ ही सीरियाई शरणार्थियों की बाढ़ यूरोप की ओर मोड़ने की धमकी फिर दोहराई.

एर्दोआन ने सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों से गुरुवार को कहा कि तुर्की, सीरिया सीमा से लगते इलाके को 'आतंकी राज्य' बनने से रोकना चाहता है.

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि तुर्की समर्थित सीरिया के विरोधी लड़ाकों ने सीरिया की सीमा में दो गांवों को आतंकवाद से मुक्त कर दिया है, इसका मतलब है कि उन गांवों में कोई सीरियाई कुर्दिश लड़ाका नहीं है.

पढ़ें - अमेरिका के हटते ही सीरिया पर तुर्की का हमला, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

अनादोली एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि तुर्की समर्थित लड़ाके याबिसा और तेल फंदर गांव में दाखिल हुए, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी.

तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के प्रवक्ता मेजर युसूफ हम्मउद ने ट्वीट किया कि वे तेल अब्याद शहर के नजदीक यबिसा में हैं और आजादी हासिल करने वाला यह पहला गांव है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.BEIRUT FES55
TURKEY-SYRIA-KURDS
Erdogan: 109 'terrorists killed' in Syria push
         Beirut, Oct 10 (AP) Turkey's president says that there have been 109 "terrorists killed" a reference to Syrian Kurdish fighters since Ankara launched an offensive into Syria the previous day.
         Recep Tayyip Erdogan did not elaborate and the reports on the ground did not indicate anything remotely close to such a large number of casualties.
         Erdogan also warned the European Union not to call Ankara's incursion into Syria an 'invasion,' and renewed his threat of letting Syrian refugees flood Europe.
         He reiterated an earlier statement that Turkey could "open the gates" for an influx of Syrian migrants to Europe.
         Erdogan spoke to ruling party officials on Thursday, saying Turkey seeks to prevent the creation of a "terror state" along its border with Syria.
         Turkey's state-run news agency says Turkey-allied Syrian opposition fighters have "cleared of terror" two villages across the border in Syria meaning there are no more Syrian Kurdish fighters in those villages.
         Anadolu Agency said on Thursday the Turkish-backed fighters entered the villages of Yabisa and Tel Fander. It did not provide further details.
         Major Youssef Hammoud, a spokesman for Turkey-backed Syrian rebels, tweeted that they were in Yabisa, near the town of Tal Abyad, describing it as "the first village to win freedom." (AP)
SCY
SCY
10101810
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.