अंकारा (तुर्की) : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने पोप फ्रांसिस से इजराइल के खिलाफ प्रतिबंधों का समर्थन करने का आग्रह किया है. एर्दोआन ने कहा है कि जब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजरायल को दंडित नहीं करता, तब तक फलस्तीनियों का 'नरसंहार' जारी रहेगा.
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के संचार निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार एर्दोआन ने सोमवार को पोप के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह भी कहा कि फलस्तीनियों के समर्थन में फ्रांसिस के 'लगातार संदेश और प्रतिक्रियाएं' ईसाई दुनिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की लामबंदी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगी.
बयान के अनुसार अर्दोआन ने बातचीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइल को 'अवरुद्ध करने वाली प्रतिक्रिया और सबक सिखाने के लिए' ठोस कदम उठाने का भी आह्वान किया. तुर्की के नेता इजराइल को बल प्रयोग करने से रोकने के लिए टेलीफोन कूटनीति में लगे हुए हैं.
पढ़ें - इजराइल ने गाजा सिटी पर फिर से भीषण हवाई हमले किए
वेटिकन ने इसकी पुष्टि की है कि पोप फ्रांसिस ने इजराइल और फलस्तीनियों में हिंसा के बीच ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात की है और तुर्की के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर बात की. वेटिकन ने कहा कि फ्रांसिस ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन से फोन पर बात की.
बाद में, उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाकात की, जो पहली घोषित यात्रा के तहत रोम में थे. वेटिकन ने यह नहीं बताया कि दोनों के बीच इस दौरान क्या बातचीत हुई.
रविवार को फ्रांसिस ने शांति के साथ ही वार्ता का मार्ग खोलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की थी.