ETV Bharat / international

तुर्की के जंगल में लगी आग, सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया - जंगल में आग

तुर्की के बोड्रम के पास के जंगल में आग लगने की आशंका के मद्देनजर कुछ होटलों को खाली कराने के निर्देश दिए गए ,जिसे सुनकर वहां ठहरे घबराए सैलानियों को समुद्र तट पर नौका के इंतजार में देखा गया. पढ़ें पूरी खबर...

तुर्की जंगल आग
तुर्की जंगल आग
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 5:55 PM IST

इस्तांबुल : तुर्की के बोड्रम (Bodrum) के पास के जंगल में आग लगने की आशंका के मद्देनजर एजियन सी रिजॉर्ट (Aegean Sea Resort) के कुछ होटलों को खाली कराने के निर्देश दिए गए ,जिसे सुनकर वहां ठहरे घबराए सैलानियों को समुद्र तट पर नौका के इंतजार में देखा गया. तुर्की की मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.

तुर्की के जंगल में लगी आग

तटरक्षक इकाई (Turkish Coastguard vessels) ने अभियान का नेतृत्व किया और अधिकारियों ने निजी नौकाओं को जंगल की आग के कारण सैलानियों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सहयोग करने को कहा. एक वीडियो में समुद्र तट से सटे पर्वतीय क्षेत्र में धुएं के गुबार और आग की लपटें दिख रही हैं.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को दो वन्यकर्मियों की मौत के बाद भूमध्यसागर से सटे शहर में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. बुधवार से जंगल में आग फैलने लगी और आग की चपेट में कुछ बस्तियां, पर्यटन केंद्र और गांव भी आग गए. लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है.

रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया कि बोड्रम से कम से कम 100 रूसी सैलानियों को सुरक्षित निकालकर नए होटलों में पहुंचाया गया. कृषि और वानिकी मंत्री बेकिर पाकदेमिरली ने शनिवार को बताया कि तेज हवाओं और भीषण गर्मी के बीच 101 जगहों पर लगी आग में से 91 पर काबू पा लिया गया है. पांच प्रांतों में आग से प्रभावित इलाकों को आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (President Recep Tayyip Erdogan) ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से कुछ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. एर्दोआन ने मानवगत शहर में घोषणा की कि तुर्की की सरकार आग से प्रभावित लोगों के रहने का खर्च वहन करेगी और उनके घरों का पुनर्निर्माण करेगी. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए कर, सामाजिक सुरक्षा और ऋण भुगतान स्थगित कर दिया जाएगा और छोटे व्यवसायों को शून्य ब्याज के साथ ऋण की पेशकश की जाएगी.

उन्होंने कहा, आग से अपनी जान गंवा चुके लोगों के लिए हम ईश्वर से दया की कामना के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन आग से जो कुछ भी जलकर खत्म हो चुका है उसका पुनर्निर्माण कर सकते हैं.

एर्दोआन ने कहा कि यूक्रेन, रूस, अजरबैजान और ईरान के विमानों सहित आग पर काबू पाने में जुटे विमानों की संख्या छह से बढ़ाकर 13 हो गई है और तुर्की के हजारों कर्मियों के साथ अनेक हेलीकॉप्टर और ड्रोन आग बुझाने के प्रयासों में सहायता कर रहे हैं.

पढ़ें : उत्तरी कैलिफोर्निया में तीन बड़े जंगल में आग भड़की

स्वास्थ्य मंत्री फहार्तिन कोका ने बताया कि मानवगत में आग से प्रभावित 400 लोगों को अस्पतालों से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 10 अन्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. मारमारिस में 159 लोगों का इलाज किया गया और आग में झुलसे एक व्यक्ति का अब भी इलाज चल रहा है. दक्षिणी हाते प्रांत में आग आबादी वाले क्षेत्रों में फैलने लगी लेकिन बाद में आग को काबू में कर लिया गया.

तुर्की के भूमध्यसागरीय और एजियन क्षेत्रों में गर्मी के महीनों के दौरान जंगल की आग की घटनाएं आम हैं.

(एपी)

इस्तांबुल : तुर्की के बोड्रम (Bodrum) के पास के जंगल में आग लगने की आशंका के मद्देनजर एजियन सी रिजॉर्ट (Aegean Sea Resort) के कुछ होटलों को खाली कराने के निर्देश दिए गए ,जिसे सुनकर वहां ठहरे घबराए सैलानियों को समुद्र तट पर नौका के इंतजार में देखा गया. तुर्की की मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.

तुर्की के जंगल में लगी आग

तटरक्षक इकाई (Turkish Coastguard vessels) ने अभियान का नेतृत्व किया और अधिकारियों ने निजी नौकाओं को जंगल की आग के कारण सैलानियों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सहयोग करने को कहा. एक वीडियो में समुद्र तट से सटे पर्वतीय क्षेत्र में धुएं के गुबार और आग की लपटें दिख रही हैं.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को दो वन्यकर्मियों की मौत के बाद भूमध्यसागर से सटे शहर में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. बुधवार से जंगल में आग फैलने लगी और आग की चपेट में कुछ बस्तियां, पर्यटन केंद्र और गांव भी आग गए. लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है.

रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया कि बोड्रम से कम से कम 100 रूसी सैलानियों को सुरक्षित निकालकर नए होटलों में पहुंचाया गया. कृषि और वानिकी मंत्री बेकिर पाकदेमिरली ने शनिवार को बताया कि तेज हवाओं और भीषण गर्मी के बीच 101 जगहों पर लगी आग में से 91 पर काबू पा लिया गया है. पांच प्रांतों में आग से प्रभावित इलाकों को आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (President Recep Tayyip Erdogan) ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से कुछ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. एर्दोआन ने मानवगत शहर में घोषणा की कि तुर्की की सरकार आग से प्रभावित लोगों के रहने का खर्च वहन करेगी और उनके घरों का पुनर्निर्माण करेगी. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए कर, सामाजिक सुरक्षा और ऋण भुगतान स्थगित कर दिया जाएगा और छोटे व्यवसायों को शून्य ब्याज के साथ ऋण की पेशकश की जाएगी.

उन्होंने कहा, आग से अपनी जान गंवा चुके लोगों के लिए हम ईश्वर से दया की कामना के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन आग से जो कुछ भी जलकर खत्म हो चुका है उसका पुनर्निर्माण कर सकते हैं.

एर्दोआन ने कहा कि यूक्रेन, रूस, अजरबैजान और ईरान के विमानों सहित आग पर काबू पाने में जुटे विमानों की संख्या छह से बढ़ाकर 13 हो गई है और तुर्की के हजारों कर्मियों के साथ अनेक हेलीकॉप्टर और ड्रोन आग बुझाने के प्रयासों में सहायता कर रहे हैं.

पढ़ें : उत्तरी कैलिफोर्निया में तीन बड़े जंगल में आग भड़की

स्वास्थ्य मंत्री फहार्तिन कोका ने बताया कि मानवगत में आग से प्रभावित 400 लोगों को अस्पतालों से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 10 अन्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. मारमारिस में 159 लोगों का इलाज किया गया और आग में झुलसे एक व्यक्ति का अब भी इलाज चल रहा है. दक्षिणी हाते प्रांत में आग आबादी वाले क्षेत्रों में फैलने लगी लेकिन बाद में आग को काबू में कर लिया गया.

तुर्की के भूमध्यसागरीय और एजियन क्षेत्रों में गर्मी के महीनों के दौरान जंगल की आग की घटनाएं आम हैं.

(एपी)

Last Updated : Aug 1, 2021, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.