ETV Bharat / international

लीबिया के पूर्व तानाशाह गद्दाफी के बेटे ने की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा - dictator Muammar Gaddafi

लीबिया में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है. अल-इस्लाम, वर्ष 2011 में हुए विद्रोह से संबंधित मानवता के प्रति अपराध के आरोप के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत द्वारा वांछित हैं.

लीबिया राष्ट्रपति चुनाव
लीबिया राष्ट्रपति चुनाव
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 9:52 PM IST

काहिर : दिवंगत लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम ने अगले महीने देश में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रविवार को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. लीबिया की निर्वाचन एजेंसी ने यह जानकारी दी.

'उच्च राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग' ने एक बयान में कहा कि सैफ अल-इस्लाम ने राजधानी त्रिपोली से 650 किलोमीटर दूर सबाह शहर में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया. अल-इस्लाम, वर्ष 2011 में हुए विद्रोह से संबंधित मानवता के प्रति अपराध के आरोप के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत द्वारा वांछित हैं.

गद्दाफी के बेटे को 2011 हुए विद्रोह के दौरान पकड़ा गया था और जब उनके पिता को 40 साल सत्ता में रहने के बाद हटा दिया गया था. गद्दाफी को बाद में मार दिया गया था और देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी.

निर्वाचन अधिकारी की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में सैफ अल-इस्लाम ने कैमरे पर कहा कि अल्लाह देश के भविष्य के लिए सही राह तय करेगा.

कई सालों में यह पहली बार है जब अल-इस्लाम सार्वजनिक रूप से सामने आए. इस्लाम को पांच साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद 2017 में छोड़ा गया था.

यह भी पढ़ें- जूलियन असांजे को जेल में शादी करने की अनुमति मिली

जुलाई में उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा था कि वह देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहे हैं. अल-इस्लाम की उम्मीदवारी से लीबिया में राजनीतिक उथल-पुथल होने की आशंका है.

(पीटीआई-भाषा)

काहिर : दिवंगत लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम ने अगले महीने देश में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रविवार को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. लीबिया की निर्वाचन एजेंसी ने यह जानकारी दी.

'उच्च राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग' ने एक बयान में कहा कि सैफ अल-इस्लाम ने राजधानी त्रिपोली से 650 किलोमीटर दूर सबाह शहर में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया. अल-इस्लाम, वर्ष 2011 में हुए विद्रोह से संबंधित मानवता के प्रति अपराध के आरोप के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत द्वारा वांछित हैं.

गद्दाफी के बेटे को 2011 हुए विद्रोह के दौरान पकड़ा गया था और जब उनके पिता को 40 साल सत्ता में रहने के बाद हटा दिया गया था. गद्दाफी को बाद में मार दिया गया था और देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी.

निर्वाचन अधिकारी की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में सैफ अल-इस्लाम ने कैमरे पर कहा कि अल्लाह देश के भविष्य के लिए सही राह तय करेगा.

कई सालों में यह पहली बार है जब अल-इस्लाम सार्वजनिक रूप से सामने आए. इस्लाम को पांच साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद 2017 में छोड़ा गया था.

यह भी पढ़ें- जूलियन असांजे को जेल में शादी करने की अनुमति मिली

जुलाई में उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा था कि वह देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहे हैं. अल-इस्लाम की उम्मीदवारी से लीबिया में राजनीतिक उथल-पुथल होने की आशंका है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 14, 2021, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.