ETV Bharat / international

सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने ली खगोशी की हत्या की जिम्मेदारीः रिपोर्ट - Khashoggi murder case

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने अततः जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मदेरी स्वीकार ली है. उन्होंने घटना के कुछ महीनों के बाद एक टीवी चैनल से कहा कि हत्या मेरी निगरानी में हुई है. साथ ही उन्होंने हत्या की पहले से जानकारी होने से इनकार किया है. पढ़ें पूरी खबर.....

प्रिंस सलमान, खशोगी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:47 AM IST

वॉशिंगटनः जमाल खशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस की भूमिक से सऊदी अरब अभी तक मना करता आया है, लेकिन अब क्रांस प्रिंस ने खुद एक टीवी चैनल से कहा कि यह हत्या मेरी निगरानी में हुई है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने अततः जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मदेरी स्वीकार कर ली है. उन्होंने घटना के कुछ महीनों के बाद एक टीवी चैनल से कहा कि हत्या मेरी निगरानी में हुई है. साथ ही उन्होंने इसकी पहले से जानकारी होने से इनकार किया है.

गौरतलब है कि अगले सप्ताह प्रसारित होने वाली एक नई पीबीएस डॉक्यूमेंट्री के अनुसार प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दिसंबर 2018 में एक पत्रकार से कहा था कि यह (जमाल खशोगी की हत्या) मेरी निगरानी में हुआ.

उन्होंने कहा कि मै पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि यह हत्या मेरी निगरानी में हुई है.

बता दें कि 2 अक्टूबर को जमाल खगोशी की हत्या हो गई है. इसके बाद क्राउन प्रिंस सलमान का बयान आया है.

अमेरिका में रह रहे लेखक की हत्या के बाद प्रिंस को अंतर्राष्ट्रीय दबाव का सामना करना पड़ा था, बता दें कि खगोशी की हत्या इस्तांबुल के सऊदी अरब दूतावास में कर दी गई थी, लेकिन खमोशी का शव को अब तक प्राप्त नहीं किया जा सका है.

दिसंबर 2018 में रियाद के बाहर एक कार रेश में बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया था कि उन्हें हत्या की जानकारी क्यों नहीं है. उस जवाब में सलमान ने कहा कि हमारे पास 20 मिलियन लोग है और 3 मिलियन ज्यादा सरकारी कर्मचारी है.

जब इस बात पर जोर दिया गाय कि हत्या को अंजाम देने के लिए एक टीम इस्तांबुल में शाही विमानों में से एक को कैसे ले जा सकती है. तो, इसपर सलमान ने कहा कि मेरे पास अधिकारी हैं. कार्य पालन के लिए मंत्री है और उनके पास ये सभी करने का अधिकार है.

गौरतलब है कि रियाद लगातार खगोशी की हत्या में प्रिंस मोहम्मद का हाथ होने से इनकार करता आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः खशोगी हत्याकांड से सऊदी युवराज के जुड़े होने के ठोस सबूत: UN विशेषज्ञ

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार विशेषज्ञ की एक रिपोर्ट में बताया था कि सऊदी अरब के युवराज सलमान के खगोशी की हत्या से जुड़ें होने के ठोस सबूतों के मिलने की बात कही थी.. सीआईए के अनुसार हत्या की खगोशी की हत्या प्रिंस मोहम्मद के आदेश पर हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी प्रिंस सलमान अभियोजन पक्ष ने बरी कर दिया गया था.

इस रिपोर्ट में सऊदी अरब के युवराज के हत्या से जुड़े होने के ठोस सबूतों के मिलने की बात कही गई हैं

बता दें कि खगोशी हत्या के जुर्म में दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था. जिसमें से पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई गई.

क्या था पूरा मामला-

जमाल खशोगी सऊदी के जाने-माने पत्रकार थे. उनकी इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर तुर्की के अधिकारियों ने शक जाहिर किया था कि दूतावास के अंदर ही सऊदी के अधिकारियों ने जमाल की हत्या कर दी. हालांकि, सऊदी सरकार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया है.

वॉशिंगटनः जमाल खशोगी की हत्या में क्राउन प्रिंस की भूमिक से सऊदी अरब अभी तक मना करता आया है, लेकिन अब क्रांस प्रिंस ने खुद एक टीवी चैनल से कहा कि यह हत्या मेरी निगरानी में हुई है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने अततः जमाल खशोगी की हत्या की जिम्मदेरी स्वीकार कर ली है. उन्होंने घटना के कुछ महीनों के बाद एक टीवी चैनल से कहा कि हत्या मेरी निगरानी में हुई है. साथ ही उन्होंने इसकी पहले से जानकारी होने से इनकार किया है.

गौरतलब है कि अगले सप्ताह प्रसारित होने वाली एक नई पीबीएस डॉक्यूमेंट्री के अनुसार प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दिसंबर 2018 में एक पत्रकार से कहा था कि यह (जमाल खशोगी की हत्या) मेरी निगरानी में हुआ.

उन्होंने कहा कि मै पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि यह हत्या मेरी निगरानी में हुई है.

बता दें कि 2 अक्टूबर को जमाल खगोशी की हत्या हो गई है. इसके बाद क्राउन प्रिंस सलमान का बयान आया है.

अमेरिका में रह रहे लेखक की हत्या के बाद प्रिंस को अंतर्राष्ट्रीय दबाव का सामना करना पड़ा था, बता दें कि खगोशी की हत्या इस्तांबुल के सऊदी अरब दूतावास में कर दी गई थी, लेकिन खमोशी का शव को अब तक प्राप्त नहीं किया जा सका है.

दिसंबर 2018 में रियाद के बाहर एक कार रेश में बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया था कि उन्हें हत्या की जानकारी क्यों नहीं है. उस जवाब में सलमान ने कहा कि हमारे पास 20 मिलियन लोग है और 3 मिलियन ज्यादा सरकारी कर्मचारी है.

जब इस बात पर जोर दिया गाय कि हत्या को अंजाम देने के लिए एक टीम इस्तांबुल में शाही विमानों में से एक को कैसे ले जा सकती है. तो, इसपर सलमान ने कहा कि मेरे पास अधिकारी हैं. कार्य पालन के लिए मंत्री है और उनके पास ये सभी करने का अधिकार है.

गौरतलब है कि रियाद लगातार खगोशी की हत्या में प्रिंस मोहम्मद का हाथ होने से इनकार करता आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः खशोगी हत्याकांड से सऊदी युवराज के जुड़े होने के ठोस सबूत: UN विशेषज्ञ

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार विशेषज्ञ की एक रिपोर्ट में बताया था कि सऊदी अरब के युवराज सलमान के खगोशी की हत्या से जुड़ें होने के ठोस सबूतों के मिलने की बात कही थी.. सीआईए के अनुसार हत्या की खगोशी की हत्या प्रिंस मोहम्मद के आदेश पर हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी प्रिंस सलमान अभियोजन पक्ष ने बरी कर दिया गया था.

इस रिपोर्ट में सऊदी अरब के युवराज के हत्या से जुड़े होने के ठोस सबूतों के मिलने की बात कही गई हैं

बता दें कि खगोशी हत्या के जुर्म में दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था. जिसमें से पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई गई.

क्या था पूरा मामला-

जमाल खशोगी सऊदी के जाने-माने पत्रकार थे. उनकी इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. इस घटना पर तुर्की के अधिकारियों ने शक जाहिर किया था कि दूतावास के अंदर ही सऊदी के अधिकारियों ने जमाल की हत्या कर दी. हालांकि, सऊदी सरकार ने इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया है.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN43
SAUDI-PRINCE-KHASHOGGI
Saudi prince says Khashoggi murder 'happened under my watch': US TV
         Washington, Sep 26 (AFP) Saudi Arabia's crown prince appeared to accept responsibility for the killing of journalist Jamal Khashoggi, telling US television a few months later that it "happened under my watch," but denying any prior knowledge.
         "It happened under my watch," Prince Mohammed bin Salman told a reporter in December 2018, according to quotes released ahead of a new PBS documentary to be aired next week.
         "I get all the responsibility, because it happened under my watch," the heir to the Gulf kingdom's throne is quoted as saying, following the October 2 murder.
Prince Mohammed, the kingdom's de facto ruler, has come under huge international pressure after the US-based writer was killed and dismembered in the Saudi consulate in Istanbul.
         Khashoggi's body was never found.
         Asked during a conversation at a car race track outside Riyadh in December 2018 why he did not know about the murder, the prince replied: "We have 20 million people. We have three million government employees."
          And pressed on how a team could take one of the royal planes to Istanbul to carry out the killing, he said: "I have officials, ministers to follow things, and they're responsible, they have the authority to do that."
          Riyadh has repeatedly denied that Prince Mohammed was behind the murder of Khashoggi -- a royal family insider turned critic -- who was killed in what Saudi authorities have described as a rogue operation.
         And in the PBS comments, Prince Mohammed -- better known by his initials MBS -- insisted the killing was executed without his knowledge.
         A report by a UN human rights expert, who conducted an independent probe, said there was "credible evidence" linking the crown prince to the murder and an attempted cover up.
         The CIA has also reportedly said the killing was likely ordered by Prince Mohammed.
         But Saudi prosecutors have absolved the prince and said around two dozen people implicated in the murder are in custody, with death penalties sought against five men. (AFP)

NSA
NSA
09261651
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.