ETV Bharat / international

खाड़ी में तनाव के बीच सऊदी अरब हज यात्रा के लिए तैयार - 88,550 ईरानी लोगों

खाड़ी में तनाव रहते हुए भी 25 लाख मुसलमान शुक्रवार को सऊदी अरब में पवित्र इस्लामिक शहर मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा की शुरू करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.....

काबा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 11:16 AM IST

मक्काःखाड़ी में तनाव की पृष्ठभूमि में 25 लाख से अधिक मुसलमान सऊदी अरब में पवित्र इस्लामिक शहर मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा शुक्रवार को शुरू करेंगे.

हज के मद्देनजर बड़ी संख्या में हाजी मक्का में जुटना शुरू हो गए हैं.अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर तक 18 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं.

युगांडा के एक मैकेनिक लेकु अबीबू (46) ने कहा, ‘‘इस्लाम हमें एकजुट करता है. हम सभी एकजुट हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं.’’ इस साल हज यात्रा क्षेत्र में तेल के टैंकरों पर हमले और ड्रोन हमले बढ़ने को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच हो रही है.

खाड़ी के अग्रणी देश सऊदी अरब और उसके सहयोगी दल अमेरिका ने ईरान को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

पढ़ेंःदक्षिण चीन सागर से रोनाल्ड रीगन पहुंचा अमेरिकी जहाज

सऊदी अरब के चिर प्रतिद्वंद्वी तेहरान ने इससे इनकार किया है.‘तस्निम’ समाचार एजेंसी के अनुसार, सऊदी अरब और ईरान के बीच कूटनीति संबंध बंद होने के बावजूद ईरान के करीब 88,550 ईरानी लोगों के इस साल हज यात्रा में भाग लेने की उम्मीद है.

मक्काःखाड़ी में तनाव की पृष्ठभूमि में 25 लाख से अधिक मुसलमान सऊदी अरब में पवित्र इस्लामिक शहर मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा शुक्रवार को शुरू करेंगे.

हज के मद्देनजर बड़ी संख्या में हाजी मक्का में जुटना शुरू हो गए हैं.अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर तक 18 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं.

युगांडा के एक मैकेनिक लेकु अबीबू (46) ने कहा, ‘‘इस्लाम हमें एकजुट करता है. हम सभी एकजुट हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं.’’ इस साल हज यात्रा क्षेत्र में तेल के टैंकरों पर हमले और ड्रोन हमले बढ़ने को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच हो रही है.

खाड़ी के अग्रणी देश सऊदी अरब और उसके सहयोगी दल अमेरिका ने ईरान को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

पढ़ेंःदक्षिण चीन सागर से रोनाल्ड रीगन पहुंचा अमेरिकी जहाज

सऊदी अरब के चिर प्रतिद्वंद्वी तेहरान ने इससे इनकार किया है.‘तस्निम’ समाचार एजेंसी के अनुसार, सऊदी अरब और ईरान के बीच कूटनीति संबंध बंद होने के बावजूद ईरान के करीब 88,550 ईरानी लोगों के इस साल हज यात्रा में भाग लेने की उम्मीद है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 9:31 HRS IST




             
  • खाड़ी में तनाव के बीच सऊदी अरब हज यात्रा के लिए तैयार



मक्का, सात अगस्त (एएफपी) खाड़ी में तनाव की पृष्ठभूमि में 25 लाख से अधिक मुसलमान सऊदी अरब में पवित्र इस्लामिक शहर मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा शुक्रवार को शुरू करेंगे।



हज के मद्देनजर बड़ी संख्या में हाजी मक्का में जुटना शुरू हो गए हैं। 



अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर तक 18 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं।



युगांडा के एक मैकेनिक लेकु अबीबू (46) ने कहा, ‘‘इस्लाम हमें एकजुट करता है। हम सभी एकजुट हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं।’’ 



इस साल हज यात्रा क्षेत्र में तेल के टैंकरों पर हमले और ड्रोन हमले बढ़ने को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच हो रही है। 



खाड़ी के अग्रणी देश सऊदी अरब और उसके सहयोगी दल अमेरिका ने ईरान को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 



सऊदी अरब के चिर प्रतिद्वंद्वी तेहरान ने इससे इनकार किया है।



‘तस्निम’ समाचार एजेंसी के अनुसार, सऊदी अरब और ईरान के बीच कूटनीति संबंध बंद होने के बावजूद ईरान के करीब 88,550 ईरानी लोगों के इस साल हज यात्रा में भाग लेने की उम्मीद है।



एएफपी 



गोला सिम्मी सिम्मी 0708 0930 मक्का


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.