अबू धाबी : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात की. जयशंकर ने नाहयान के साथ कोरोना महामारी के बाद भारत और यूएई के बीच रणनीतिक सहयोग और संबंधों के बेहतर होने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की.
जयशंकर बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स के छह दिवसीय दौरे के दूसरे पड़ाव में बुधवार रात को अबू धाबी पहुंचे. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच जयशंकर की बहरीन की पहली यात्रा काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है.
जयशंकर ने बुधवार देर रात ट्वीट किया कि अबू धाबी आने पर मेरा स्वागत करने के लिए मोहम्मद बिन जायेद का धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं. यूएई के भारतीय समुदाय की तरफ यूएई का देखभाल भरा रवैया सराहना योग्य है.
-
Thank HH @MohamedBinZayed for receiving me on arrival at Abu Dhabi. Conveyed the greetings and good wishes of PM @narendramodi. UAE’s care and consideration of its large Indian community is deeply appreciated. pic.twitter.com/0xewAQvj9a
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank HH @MohamedBinZayed for receiving me on arrival at Abu Dhabi. Conveyed the greetings and good wishes of PM @narendramodi. UAE’s care and consideration of its large Indian community is deeply appreciated. pic.twitter.com/0xewAQvj9a
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 25, 2020Thank HH @MohamedBinZayed for receiving me on arrival at Abu Dhabi. Conveyed the greetings and good wishes of PM @narendramodi. UAE’s care and consideration of its large Indian community is deeply appreciated. pic.twitter.com/0xewAQvj9a
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 25, 2020
उन्होंने कहा कि कोविड के बाद के दौर में हमारे रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई.
कोरोना वायरस के कारण यूएई में अब तक कुल 1,63,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 563 लोगों की मौत हो चुकी है.
विदेश मंत्री के दौरे से पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूएई में 30 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं और रोजगार करते हैं.
पढ़ें- भारत-बहरीन ने रक्षा और समुद्री सुरक्षा के मामलों पर सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
अबू धाबी में भारतीय दूतावास की वेबसाइट के अनुसार, लगभग 30.4 लाख का भारतीय प्रवासियों का समुदाय संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और देश की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है.
अपने दौरे के अंतिम चरण में विदेश मंत्री 27 और 28 नवंबर को सेशेल्स की यात्रा करेंगे. सेशेल्स में जयशंकर वहां के नेतृत्व से वार्ता करेंगे.