अल सहारा : उत्तर-पश्चिमी सीरिया में सीरियाई शासन और उसके सहयोगी रूस द्वारा किए गए हवाई हमलों में आठ आम लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी युद्ध पर निगरानी रखने वाली ब्रिटेन की एक संस्था ने दी.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि जिहादी नियंत्रण वाले इदलिब क्षेत्र के अल-सहारा गांव में बुधवार को हुए इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य लोग घायल हो गए.
इदलिब के पश्चिम प्रांत में जिस्र अल शुघुर शहर में हुए सीरियाई शासन के हमले में एक और आम नागरिक की मौत हो गई.
ज्ञात हो कि इदलिब क्षेत्र, सीरिया में पिछले आठ साल से चल रहे गृहयुद्ध के कारण विस्थापित हुए तीस लाखों लोगों का घर है.
इसे भी पढ़ें- सीरिया में रूस का हवाई हमला, चार नागरिकों की मौत
दरअसल, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना ने अप्रैल में इदलिब में सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें लगभग 1,000 नागरिक मारे गए थे और 4,00,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए.
बता दें कि वर्ष 2011 में शुरू हुए असद विरोध प्रदर्शनों के दमन के लिए सीरियाई सरकार की कार्रवाई में 3,70,000 लोग मारे गए और लाखों लोग विस्तापित हुए.