यरूशलेम : अगले मंगलवार को होने वाले आम चुनाव से पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हजारों इजरायली शनिवार शाम को यरूशलेम की सड़कों पर उतरे. भ्रष्टाचार के घोटालों को लेकर नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर इजरायल में विरोध प्रदर्शन महीनों से चल रहा है.
अगले मंगलवार को होने वाला चुनाव दो साल से कम समय में चौथा होगा. इसे व्यापक रूपस से नेतन्याहू, जो सबसे ज्यादा समय तक इजराइल के प्रधानमंत्री रहे हैं, के खिलाफ जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है. गौर हो उन्होंने दुनिया के सबसे सफल कोरोनोवायरस टीकाकरण अभियानों में से एक की अध्यक्षता की है. हालांकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं.
आंकड़ें दिखाते हैं कि नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी आगे चल रही है, जिसमें कहा गया है कि वह इजराइल की संसद के 120 सदस्यीय केसेट में लगभग 30 सीटें जीतेंगे.
पढ़ें-कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच नेतन्याहू के खिलाफ सुनवाई स्थगित
नेतन्याहू विरोधी ब्लॉक में सबसे बड़े यार लापिड के मध्यमार्गी यश एटिड पार्टी के 20 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.
मंगलवार रात को मतदान केंद्रों के बंद होने के बाद इजरायल के मुख्य प्रसारकों द्वारा अनौपचारिक एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. आधिकारिक गणना में आमतौर पर कुछ दिन लगते हैं.