ETV Bharat / international

लाल सागर में यानबू बंदरगाह पर जहाज पर 'हमले' की आशंका, धुआं उठता दिखा

सऊदी अरब के यानबू बंदरगाह पर काले धुंए का गुबार दिखने की सूचना मिली. इसे देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि यहां किसी जहाज पर हमला हुआ हो. पढ़ें विस्तार से...

लाल सागर
लाल सागर
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:02 PM IST

दुबई : सऊदी अरब के यानबू बंदरगाह पर मंगलवार सुबह काले धुंए का गुबार उठते देखकर लाल सागर में किसी अज्ञात 'घटना' की आशंका जतायी जा रही है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि एक निजी सुरक्षा कंपनी ने एक जहाज पर संभावित हमले को लेकर आगाह किया था.

लाल सागर में मंगलवार की घटना को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. हालांकि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब ईरान के साथ परमाणु संधि को लेकर दुनिया के देशों से बातचीत शुरू होने के बीच इजराइल और ईरान के बीच छद्म युद्ध के तहत पश्चिम एशिया में जहाजों को निशाना बनाकर हमले किये जा रहे हैं.

सऊदी अरब ने भी घटना को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है.

ब्रिटिश नौसेना द्वारा संचालित ब्रिटेन की मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने सिर्फ इतना बताया कि वह 'घटना से अवगत' है और इस संबंध में जांच जारी है.

निजी समुद्री सुरक्षा कंपनी ड्रायड ग्लोबल ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी दिये बगैर कहा कि उसे एक जहाज पर 'हमले' की सूचना मिली है.

समु्द्री सुरक्षा कंपनी नेप्च्यून पी2पी ग्रुप ने बताया कि उसे यानबू बंदरगाह के दक्षिणी प्रवेश द्वार के पास काले धुंए का गुबार दिखने की सूचना मिली.

पढ़ें :- लंका बंदरगाह में चीनी जहाज को 'हेक्स' की जांच के लिए रोका गया

ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने कहा कि यानबू और रबीग बंदरगाहों के बीच पश्चिमी सऊदी अरब के तट पर 'किसी घटना' के होने की आशंका है. कंपनी ने कहा कि इससे पहले सुबह सऊदी के बंदरगाह यानबू के तट पर एक जहाज से धुंआ उठते देखा गया. क्षेत्र में कई टैंकर मौजूद रहते हैं.

एंब्रे ने बताया कि यानबू में किंग फहद बंदरगाह निगरानी केंद्र से समुद्री वीचएफ रेडियो के जरिये एक संदेश प्रसारित कर जहाजों को अपनी सतर्कता बढ़ाने के लिए सचेत किया गया तथा किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की निगरानी करने के लिए कहा गया.

दुबई : सऊदी अरब के यानबू बंदरगाह पर मंगलवार सुबह काले धुंए का गुबार उठते देखकर लाल सागर में किसी अज्ञात 'घटना' की आशंका जतायी जा रही है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि एक निजी सुरक्षा कंपनी ने एक जहाज पर संभावित हमले को लेकर आगाह किया था.

लाल सागर में मंगलवार की घटना को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. हालांकि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब ईरान के साथ परमाणु संधि को लेकर दुनिया के देशों से बातचीत शुरू होने के बीच इजराइल और ईरान के बीच छद्म युद्ध के तहत पश्चिम एशिया में जहाजों को निशाना बनाकर हमले किये जा रहे हैं.

सऊदी अरब ने भी घटना को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है.

ब्रिटिश नौसेना द्वारा संचालित ब्रिटेन की मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने सिर्फ इतना बताया कि वह 'घटना से अवगत' है और इस संबंध में जांच जारी है.

निजी समुद्री सुरक्षा कंपनी ड्रायड ग्लोबल ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी दिये बगैर कहा कि उसे एक जहाज पर 'हमले' की सूचना मिली है.

समु्द्री सुरक्षा कंपनी नेप्च्यून पी2पी ग्रुप ने बताया कि उसे यानबू बंदरगाह के दक्षिणी प्रवेश द्वार के पास काले धुंए का गुबार दिखने की सूचना मिली.

पढ़ें :- लंका बंदरगाह में चीनी जहाज को 'हेक्स' की जांच के लिए रोका गया

ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने कहा कि यानबू और रबीग बंदरगाहों के बीच पश्चिमी सऊदी अरब के तट पर 'किसी घटना' के होने की आशंका है. कंपनी ने कहा कि इससे पहले सुबह सऊदी के बंदरगाह यानबू के तट पर एक जहाज से धुंआ उठते देखा गया. क्षेत्र में कई टैंकर मौजूद रहते हैं.

एंब्रे ने बताया कि यानबू में किंग फहद बंदरगाह निगरानी केंद्र से समुद्री वीचएफ रेडियो के जरिये एक संदेश प्रसारित कर जहाजों को अपनी सतर्कता बढ़ाने के लिए सचेत किया गया तथा किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की निगरानी करने के लिए कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.