ETV Bharat / international

फिलीस्तीन ने इजराइल के साथ टीका समझौता रद्द किया - COVID-19 vaccines

फिलीस्तीन ने कुछ ही घंटों बाद वह समझौता रद्द कर दिया है, जिसके तहत इजराइल ने शुक्रवार को कहा था कि वह कोविड-19 टीके (COVID-19 vaccines ) की करीब 10 लाख खुराकें फिलीस्तीन भेजेगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

टीका समझौता रद्द किया
टीका समझौता रद्द किया
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 3:19 AM IST

यरूशलम : फिलीस्तीन प्राधिकरण (पीए) (Palestinian Authority (PA) ने कुछ ही घंटों बाद वह समझौता रद्द कर दिया है जिसके तहत इजराइल ने शुक्रवार को कहा था कि वह कोविड-19 टीके (COVID-19 vaccines ) की करीब 10 लाख खुराकें फिलीस्तीन भेजेगा. इसके बदले फिलीस्तीन इस साल बाद में टीके की इतनी ही खुराकें इजराइल को वापस करता.

फिलीस्तीन ने कहा कि इजराइल द्वारा वेस्ट बैंक के लिये जहाज में लादी जा रहीं खुराकों के इस्तेमाल की अवधि बहुत जल्दी खत्म होने वाली है और यह उनके मानकों को पूरा नहीं करती. इससे पहले इजराइल ने भी समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि जल्द ही इनके इस्तेमाल की अवधि खत्म हो जाएगी. हालांकि उसने इसकी तिथि के बारे में नहीं बताया था.

इजराइल अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर पांबदियों को हटा चुका है, लेकिन वह टीके की खुराकें वेस्ट और गाजा में रह रहे 45 लाख फलस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा था.

इस समझौते की घोषणा रविवार को सत्ता संभालने वाली इजराइल की नयी सरकार ने की थी. इजराइली सरकार ने कहा कि वह फाइजर टीके की खुराक फिलीस्तीन प्राधिकरण को देगा जिनके इस्तेमाल की मियाद (एक्सपायरी डेट) जल्द समाप्त हो रही है. इसके बदले में फिलीस्तीन प्राधिकरण इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्टूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजराइल को हस्तांतरित करेगा.

(पीटीआई भाषा)

यरूशलम : फिलीस्तीन प्राधिकरण (पीए) (Palestinian Authority (PA) ने कुछ ही घंटों बाद वह समझौता रद्द कर दिया है जिसके तहत इजराइल ने शुक्रवार को कहा था कि वह कोविड-19 टीके (COVID-19 vaccines ) की करीब 10 लाख खुराकें फिलीस्तीन भेजेगा. इसके बदले फिलीस्तीन इस साल बाद में टीके की इतनी ही खुराकें इजराइल को वापस करता.

फिलीस्तीन ने कहा कि इजराइल द्वारा वेस्ट बैंक के लिये जहाज में लादी जा रहीं खुराकों के इस्तेमाल की अवधि बहुत जल्दी खत्म होने वाली है और यह उनके मानकों को पूरा नहीं करती. इससे पहले इजराइल ने भी समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि जल्द ही इनके इस्तेमाल की अवधि खत्म हो जाएगी. हालांकि उसने इसकी तिथि के बारे में नहीं बताया था.

इजराइल अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर पांबदियों को हटा चुका है, लेकिन वह टीके की खुराकें वेस्ट और गाजा में रह रहे 45 लाख फलस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा था.

इस समझौते की घोषणा रविवार को सत्ता संभालने वाली इजराइल की नयी सरकार ने की थी. इजराइली सरकार ने कहा कि वह फाइजर टीके की खुराक फिलीस्तीन प्राधिकरण को देगा जिनके इस्तेमाल की मियाद (एक्सपायरी डेट) जल्द समाप्त हो रही है. इसके बदले में फिलीस्तीन प्राधिकरण इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्टूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजराइल को हस्तांतरित करेगा.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.