अंकारा : तुर्की में बीती रात 10 और लोगों के शव मिलने के बाद बाढ़ व भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 27 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
बुधवार को काला सागर तटीय प्रांतों बार्टिन, कस्तमोनू, सिनोप और सैमसन में आई बाढ़ ने घरों और पुलों को ध्वस्त कर दिया. बाढ़ का पानी कारों को बहाकर ले गया. वहीं, सैकड़ों लोगों को हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित बचा लिया गया.
आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने कहा कि बचाव दल ने सबसे अधिक प्रभावित कस्तमोनू में 10 और शव बरामद किए, जिससे मरने वालों की संख्या 27 हो गई. बार्टिन प्रांत में 80 वर्षीय महिला लापता बताई गई है.
पढ़ें :- तुर्की के जंगलों में आग का कहर जारी, 10 हजार लोगों सुरक्षित निकाला
बता दें कि तुर्की में पिछले हफ्ते दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी तटीय रिसॉर्ट शहरों में भीषण आग लगई जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. भयावह आग की लपटों से नुकसान की आशंका को देखते हुए 10 हजार लोगों सुरक्षित निकाला गया है. बता दें कि जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या आठ तक पहुंच चुकी है.
(पीटीआई-भाषा)