जेरुसलेम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वकील डेविड शिमरॉन को पनडुब्बी ग्राफ्ट मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में दोषी ठहराया गया है. यह जानकारी राज्य अभियोजक कार्यालय ने दी है.
जानकारी के अनुसार शिमरॉन के अलावा अद्योगपति मिकि गानॉर जो इजराइल में Thyssenkrupp का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और पूर्व नौसेना प्रमुख एलिएजर मैरोम को भी मामले में रिश्वतखोरी के लिए दोषी ठहराया गया.
पिछले साल, पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद शिमरॉन पर रिश्वत के सौदे में मध्यस्थता करना का आरोप लगाया था. इसके आलावा पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पूर्व उप-अधिकारी, अवरील बार-योसेफ के खिलाफ रिश्वत, धोखाधड़ी, विश्वास के उल्लंघन और अपराध करने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था.
हालांकि राज्य अभियोजक कार्यालय ने योसेफ के मामले को लेकर कोई घोषणा की है.
जुलाई 2017 में, गनर ने भ्रष्टाचार और रिश्वत में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद राज्य के गवाह समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि उन्होंने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया था.