ETV Bharat / international

नेतन्याहू 10 जुलाई को छोड़ देंगे प्रधानमंत्री निवास - बेंजामिन नेतन्याहू

10 जुलाई से पहले इजरायल के विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और उनका परिवार देश का प्रधानमंत्री निवास (prime minister's residence) खाली कर देगा .

नेतन्याहू
नेतन्याहू
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 4:34 PM IST

यरुशलम : इजरायल के विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और उनका परिवार देश का प्रधानमंत्री निवास (prime minister's residence) 10 जुलाई से पहले खाली कर देगा . नेतन्याहू और इजरायल के नए प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी दी .

दो साल में इजरायल के लगातार चौथे आम चुनाव के बाद विदेश मंत्री याईर लापिद और प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट एक साथ सरकार बनाने में सफल रहे. इसके बाद नेतन्याहू को प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था . पिछले सप्ताह बेनेट सरकार के शपथ ग्रहण तक इजरायल में 12 साल तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेतन्याहू ने अब तक यरुशलम में प्रधानमंत्री निवास को खाली नहीं किया है.

पढ़ें - फिलिस्तीनी घरों की रात के समय निगरानी बंद करेगा इजराइल

भ्रष्टाचार के आरोपों पर नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले साल बलफोर स्ट्रीट के प्रधानमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन किए गए थे. हालांकि नेतन्याहू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री पद से हटने से इनकार कर दिया था .

बेनेट और नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि नेतन्याहू परिवार 10 जुलाई तक प्रधानमंत्री आवास को खाली कर देगा . इसके बाद यह आवास प्रधानमंत्री बेनेट को दे दिया जाएगा.

नेतन्याहू हाल में बार-बार नयी सरकार को गिराने का संकल्प ले चुके हैं और उन्होंने नयी सरकार को 'खतरनाक वामपंथी सरकार' करार दिया है. नेतन्याहू के पूर्व सहयोगियों की अगुवाई वाली आठ पार्टियों और छोटी उदारवादी पार्टियों तथा एक इस्लामिक धड़े ने मिलकर इस सरकार का गठन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

यरुशलम : इजरायल के विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और उनका परिवार देश का प्रधानमंत्री निवास (prime minister's residence) 10 जुलाई से पहले खाली कर देगा . नेतन्याहू और इजरायल के नए प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी दी .

दो साल में इजरायल के लगातार चौथे आम चुनाव के बाद विदेश मंत्री याईर लापिद और प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट एक साथ सरकार बनाने में सफल रहे. इसके बाद नेतन्याहू को प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था . पिछले सप्ताह बेनेट सरकार के शपथ ग्रहण तक इजरायल में 12 साल तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेतन्याहू ने अब तक यरुशलम में प्रधानमंत्री निवास को खाली नहीं किया है.

पढ़ें - फिलिस्तीनी घरों की रात के समय निगरानी बंद करेगा इजराइल

भ्रष्टाचार के आरोपों पर नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले साल बलफोर स्ट्रीट के प्रधानमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन किए गए थे. हालांकि नेतन्याहू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री पद से हटने से इनकार कर दिया था .

बेनेट और नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि नेतन्याहू परिवार 10 जुलाई तक प्रधानमंत्री आवास को खाली कर देगा . इसके बाद यह आवास प्रधानमंत्री बेनेट को दे दिया जाएगा.

नेतन्याहू हाल में बार-बार नयी सरकार को गिराने का संकल्प ले चुके हैं और उन्होंने नयी सरकार को 'खतरनाक वामपंथी सरकार' करार दिया है. नेतन्याहू के पूर्व सहयोगियों की अगुवाई वाली आठ पार्टियों और छोटी उदारवादी पार्टियों तथा एक इस्लामिक धड़े ने मिलकर इस सरकार का गठन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.