तेहरान : ईरान की सेना ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हरमूज जलडमरूमध्य के निकट बृहस्पतिवार से तीन दिन का सालाना नौसैनिक अभ्यास शुरू किया. इसकी जानकारी सरकारी टीवी के माध्यम से दी गई.
खबर में बताया गया है कि नौसेना, वायुसेना और थल सेना की इकाइयों ने ओमान की खाड़ी में सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया. जानकारी में यह भी बताया गया कि इस अभ्यास के दौरान पनडुब्बियों और ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया.
सालाना सैन्य अभ्यास के प्रमुख एडमिरल हबीबुल्ला सय्यारी ने बुधवार को बताया कि सैन्य अभ्यास का मकसद विदेशी खतरों और किसी भी संभावित आक्रमण से निपटने की तैयारी में सुधार लाना है.
पढ़ें- यमन में सरकारी बलों और हौती समूह के बीच मुठभेड़ में 28 की मौत
ईरान की नौसेना ओमान की खाड़ी में होने वाले सभी अभियानों का आयोजन हरमूज जलडमरूमध्य के पूर्वी हिस्से में करती है. यह क्षेत्र तेल के कारोबार के लिए बहुत अहम है.
खरीदे गए तेल के 20 फीसद हिस्से का परिवहन यहां से होकर गुजरता है. यहां अगस्त महीने में ईरान की नौसेना के कर्मी लाइबेरिया के झंडे वाले तेल के एक टैंकर पर कुछ समय के लिए चढ़ गए थे और उसे कब्जे में ले लिया था.