बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. कई सप्ताह तक प्रदर्शन बंद रहने के बाद विरोध की यह ताजा घटना है.
कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने बताया कि दंगा रोधी बल ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और तेज आवाज पैदा वाला बम फेंका. प्रदर्शनकारी सिनाक पुल पर थे और वे सीमेंट की दीवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस सीमेंट वाली दीवार को सुरक्षाबलों ने बनाया था.
![etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5750840_iraq2.jpg)
तीन कार्यकर्ताओं और एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 घायल हो गए.
अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि प्रदर्शनकारी बड़े बदलाव, नया नेतृत्व और समय से पूर्व चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.
![etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5750840_iraq4.jpg)
इराकी ठिकाने पर पिछले सप्ताह ईरान के हमले में 11 अमेरिकी सैनिक हुए थे घायल
बगदाद हवाई अड्डे के बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष जनरल की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया था जिसके बाद ये प्रदर्शन रूक गए थे लेकिन कुछ समय की शांति के बाद प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया.
![etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5750840_ira1.jpg)