ETV Bharat / international

इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन में दो लोगों की मौत - iraq

इराक की राजधानी बगदाद में सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

etvbharat
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:50 AM IST

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. कई सप्ताह तक प्रदर्शन बंद रहने के बाद विरोध की यह ताजा घटना है.

कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने बताया कि दंगा रोधी बल ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और तेज आवाज पैदा वाला बम फेंका. प्रदर्शनकारी सिनाक पुल पर थे और वे सीमेंट की दीवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस सीमेंट वाली दीवार को सुरक्षाबलों ने बनाया था.

etvbharat
प्रदर्शन के दौरान आगजनी की घटनाएं

तीन कार्यकर्ताओं और एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 घायल हो गए.

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि प्रदर्शनकारी बड़े बदलाव, नया नेतृत्व और समय से पूर्व चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

etvbharat
पुलिस के बचते प्रदर्शनकारी

इराकी ठिकाने पर पिछले सप्ताह ईरान के हमले में 11 अमेरिकी सैनिक हुए थे घायल

बगदाद हवाई अड्डे के बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष जनरल की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया था जिसके बाद ये प्रदर्शन रूक गए थे लेकिन कुछ समय की शांति के बाद प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया.

etvbharat
इराक में विरोध जताते प्रदर्शनकारी

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. कई सप्ताह तक प्रदर्शन बंद रहने के बाद विरोध की यह ताजा घटना है.

कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने बताया कि दंगा रोधी बल ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और तेज आवाज पैदा वाला बम फेंका. प्रदर्शनकारी सिनाक पुल पर थे और वे सीमेंट की दीवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस सीमेंट वाली दीवार को सुरक्षाबलों ने बनाया था.

etvbharat
प्रदर्शन के दौरान आगजनी की घटनाएं

तीन कार्यकर्ताओं और एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 घायल हो गए.

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि प्रदर्शनकारी बड़े बदलाव, नया नेतृत्व और समय से पूर्व चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

etvbharat
पुलिस के बचते प्रदर्शनकारी

इराकी ठिकाने पर पिछले सप्ताह ईरान के हमले में 11 अमेरिकी सैनिक हुए थे घायल

बगदाद हवाई अड्डे के बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष जनरल की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया था जिसके बाद ये प्रदर्शन रूक गए थे लेकिन कुछ समय की शांति के बाद प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया.

etvbharat
इराक में विरोध जताते प्रदर्शनकारी
ZCZC
PRI ESPL INT
.BAGHDAD FES8
IRAQ-VIOLENCE-PROTESTERS
Officials, activists say 2 Iraqi protesters killed
         Baghdad, Jan 18 (AP) Two protesters were killed and over a dozen wounded in central Baghdad on Friday in renewed violence between anti-government demonstrators and Iraqi security forces, activists and officials said.
          The deaths follow weeks of calm.
          Riot police fired tear gas and hurled sound bombs to disperse crowds on the strategic Sinak Bridge after protesters attempted to breach cement barriers previously erected by security forces, causing the casualties, activists and medical and security officials said.
          Two protesters were killed and at least 20 wounded, three activists and a security official said. The officials spoke on condition of anonymity in line with regulations. Protesters are demanding sweeping reforms, new leadership and snap elections.
          Friday's violence breaks a period of calm after tensions soared between Tehran and Washington following a US drone strike that killed a top Iranian general. Both countries showed signs of de-escalation after Iran retaliated by attacking two military Iraqi bases hosting American troops without causing fatalities.
          In an effort to bring back focus to the goals of the protest movement, anti-government protesters in the southern city of Nasiriyah gave the government a week's deadline to take serious steps to implement changes. The deadline runs out early next week. (AP)
CK
01180739
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.