ETV Bharat / international

इराक : कुर्दिश पत्रकार की पत्नी और बेटे समेत हत्या - अमानज बेबन हत्या

इराक में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्रकार इराक के अर्धस्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान के स्वतंत्र चैनल के न्यूज एंकर थे.

अपनी पत्नी और बेटे के साथ अमानज बेबन
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:40 AM IST

बगदाद : पूर्वोत्तर इराक के सुलाईमनियाह शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन पत्रकार, उसकी पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. चैनल के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एनआरटी चैनल के प्रमुख श्वेन अदल ने बताया, 'घटना बुधवार शाम को हुई जब बंदूकधारी ने अमानज बेबन, उसकी पत्नी लाना मोहम्मदी और बेटे हानो पर गोली चला दी.'

अदल ने कहा, 'पीड़ित का कोई भी दुश्मन नहीं था..हम सुलाईमनियाह में सुरक्षाबलों द्वारा मामले की जांच शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं.'

बेबन एनआरटी पर लोकप्रिय कार्यक्रम 'विदऑउट बॉर्डर्स' पेश करते थे. उनकी पत्नी मोहम्मदी पहले एक स्थानीय चैनल करदासात में कई वर्षो तक ऐंकर रही थीं.

सीरिया में कुर्द चरमपंथियों से कोई बातचीत नहीं होगी : एर्दोआन

एनआरटी इराक के अर्धस्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान का स्वतंत्र चैनल है. इसका प्रसारण अरबी व कुर्द दोनों भाषाओं में होता है.

बगदाद : पूर्वोत्तर इराक के सुलाईमनियाह शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन पत्रकार, उसकी पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. चैनल के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एनआरटी चैनल के प्रमुख श्वेन अदल ने बताया, 'घटना बुधवार शाम को हुई जब बंदूकधारी ने अमानज बेबन, उसकी पत्नी लाना मोहम्मदी और बेटे हानो पर गोली चला दी.'

अदल ने कहा, 'पीड़ित का कोई भी दुश्मन नहीं था..हम सुलाईमनियाह में सुरक्षाबलों द्वारा मामले की जांच शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं.'

बेबन एनआरटी पर लोकप्रिय कार्यक्रम 'विदऑउट बॉर्डर्स' पेश करते थे. उनकी पत्नी मोहम्मदी पहले एक स्थानीय चैनल करदासात में कई वर्षो तक ऐंकर रही थीं.

सीरिया में कुर्द चरमपंथियों से कोई बातचीत नहीं होगी : एर्दोआन

एनआरटी इराक के अर्धस्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान का स्वतंत्र चैनल है. इसका प्रसारण अरबी व कुर्द दोनों भाषाओं में होता है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.