ETV Bharat / international

इजराइल में अशक्त लोगों के केंद्र में हिंदी फिल्मों के गाने सुन हैरान हुए जयशंकर

इजराइल में विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) का स्वागत हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतों से हुआ. भारतीय मूल की नेत्रहीन यहूदी लड़की दीना समते ने जयशंकर का स्वागत किया.

जयशंकर
जयशंकर
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 9:33 PM IST

यरूशलम : विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में सोमवार को यहां सेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (अशक्त लोगों के केंद्र) में हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीत गाए गए. इस मौके पर जयशंकर और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आश्चर्यचकित रह गए.

बिनाई मिनाशे समुदाय की भारतीय मूल की नेत्रहीन यहूदी लड़की दीना समते ने जयशंकर का स्वागत किया और हिंदी फिल्मों 'कल हो ना हो' तथा 'कुछ कुछ होता है' के लोकप्रिय गाने गाए. दीना शालवा बैंड का हिस्सा हैं. उनके गाने सुनकर कार्यक्रम में मौजूद कई लोग भावुक हो गए.

इजराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री याइर लापिद ने शालवा सेंटर में जयशंकर के सम्मान में दोपहर का भोज दिया. शालवा सेंटर शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की देखभाल करता है और उन्हें सामाजिक समावेश के अवसर मुहैया कराता है.

इजराइल में अशक्त लोगों के केंद्र में हिंदी फिल्मों के गाने सुन हैरान हुए जयशंकर

दीना 2007 में मणिपुर से आकर इजराइल में बस गयी थीं और उन्हें कुछ साल पहले इजराइल के आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में मशाल जलाने के लिए चुना गया था.

जयशंकर इजराइल संग्रहालय का भी दौरा करेंगे. इसके अलावा वह कोचिनी यहूदी समुदाय के कुछ युवा सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे. जयशंकर कुछ 'थिंक टैंक' के साथ भी संवाद करेंगे.

पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल के 'भूदान ग्रोव' में पट्टिका का अनावरण किया

पढ़ें- भारत-इजराइल के सामने कट्टरपंथ व आतंकवाद की एक सी चुनौतियां : विदेश मंत्री एस जयशंकर

(पीटीआई-भाषा)

यरूशलम : विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में सोमवार को यहां सेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (अशक्त लोगों के केंद्र) में हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीत गाए गए. इस मौके पर जयशंकर और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आश्चर्यचकित रह गए.

बिनाई मिनाशे समुदाय की भारतीय मूल की नेत्रहीन यहूदी लड़की दीना समते ने जयशंकर का स्वागत किया और हिंदी फिल्मों 'कल हो ना हो' तथा 'कुछ कुछ होता है' के लोकप्रिय गाने गाए. दीना शालवा बैंड का हिस्सा हैं. उनके गाने सुनकर कार्यक्रम में मौजूद कई लोग भावुक हो गए.

इजराइल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री याइर लापिद ने शालवा सेंटर में जयशंकर के सम्मान में दोपहर का भोज दिया. शालवा सेंटर शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की देखभाल करता है और उन्हें सामाजिक समावेश के अवसर मुहैया कराता है.

इजराइल में अशक्त लोगों के केंद्र में हिंदी फिल्मों के गाने सुन हैरान हुए जयशंकर

दीना 2007 में मणिपुर से आकर इजराइल में बस गयी थीं और उन्हें कुछ साल पहले इजराइल के आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में मशाल जलाने के लिए चुना गया था.

जयशंकर इजराइल संग्रहालय का भी दौरा करेंगे. इसके अलावा वह कोचिनी यहूदी समुदाय के कुछ युवा सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे. जयशंकर कुछ 'थिंक टैंक' के साथ भी संवाद करेंगे.

पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल के 'भूदान ग्रोव' में पट्टिका का अनावरण किया

पढ़ें- भारत-इजराइल के सामने कट्टरपंथ व आतंकवाद की एक सी चुनौतियां : विदेश मंत्री एस जयशंकर

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 19, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.