यरुशलम : इजराइल ने बुधवार तड़के गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए हैं. सुरक्षा सूत्रों और गवाहों ने बताया गया कि जब फिलिस्तीनी क्षेत्र में आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल में आग लगाने वाले गुब्बारे भेजे, उसके जवाब में ये हमले किए गए हैं.
इजराइली सेना ने कहा कि उसने उन केंद्रों को निशाना बनाया, जिनका इस्तेमाल हमास उग्रवादी हमलों की योजना बनाने के मकसद से बैठकें करने के लिए करते थे. इन हमलों में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
नए सिरे से हिंसा भड़कने का खतरा
सैकड़ों की संख्या में इजराइल के धुर राष्ट्रवादियों ने ताकत का प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को पूर्वी यरूशलम में परेड की थी. इस घटनाक्रम के कारण गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के साथ युद्ध विराम के महज कुछ ही सप्ताह बाद नये सिरे से हिंसा भड़कने का खतरा पैदा हो गया है.
उकसावे वाली हरकत
वहीं, गाजा में फिलिस्तीनियों ने गुब्बारे छोड़ कर इसका जवाब दिया. उनकी इस गतिविधि से दक्षिणी इजराइल में कम से कम 10 स्थानों पर आग लग गई. यह मार्च इजराइल की नयी सरकार के लिए तथा इजराइल और हमास के बीच 11 दिनों के युद्ध को खत्म करने वाली पिछले महीने की संधि के लिए एक परीक्षा साबित होगी. फिलिस्तीनी इस मार्च को उकसावे वाली हरकत मान रहे हैं. हमास ने फिलिस्तीनियों से इस मार्च का प्रतिरोध करने की अपील की है.
पिछले महीने से कम भीड़
संगीत की धुन के साथ सैकड़ों की संख्या में यहूदी राष्ट्रवादी दमिश्क गेट के सामने बढ़ने से पहले सैकड़ों मीटर तक एकत्र हुए. उनमें से कई के हाथों में इजराइली झंडे थे और वे नाच रहे थे तथा धार्मिक गीत गा रहे थे. हालांकि, इस बार की भीड़ पिछले महीने की परेड की तुलना में काफी कम नजर आई.
दर्जनभर से ज्यादा गिरफ्तार
मार्च से पहले इजराइली पुलिस ने दमिश्क गेट के सामने के इलाके को खाली कराया, यातायात बंद कर दिया, दुकानों को बंद करने का आदेश दिया और युवा फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को वहां से भगा दिया. पुलिस ने बताया कि हिंसा में संलिप्तता के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कुछ ने पुलिस पर हमला किया था और दो पुलिस अधिकारियों का उपचार कराना पड़ा. वहीं, फिलिस्तीनियों ने कहा कि पुलिस के साथ झड़पों में पांच लोग घायल हो गये.
इस परेड ने इजराइल के नये प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के लिए एक शुरूआती चुनौती पेश कर दी है. बेनेट एक कट्टरपंथी इजराइली राष्ट्रवादी हैं. इजराइली गठबंधन में शामिल होने वाले अरब गुट के पहले राजनीतिक दल राम पार्टी के नेता मंसूर अब्बास ने कहा कि मार्च राजनीतिक लक्ष्यों के लिए क्षेत्र में आग लगाने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें- जानिए, कौन हैं इजराइल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ?
अलर्ट पर गाजा सीमांत
फिलिस्तीनी प्राधिकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह ने मार्च को फिलिस्तीन के लोगों के खिलाफ आक्रमण करार दिया है. इजराइली मीडिया की खबरों के मुताबिक, सेना को कब्जे वाले पश्चिमी तट पर और गाजा सीमांत क्षेत्र में अलर्ट पर रखा गया है.
(पीटीआई-भाषा)