तेहरानः ईरान के राष्ट्रपति ने गुरुवार को लंबी दूरी की रक्षा मिसाइल प्रणाली का अनावरण किया.
हसन रूहानी ने लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली बावर-373 का अनावरण किया. यह मिसाइल एक साथ 100 लक्ष्यों को पचानने की क्षमता रखती है और यह मिसाइल छह अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल कर सकती है.
यह सिस्टम रूस के S-300 मिसाइल सिस्टम से मुकाबला कर सकता है.
पढ़ें-सऊदी अरब का एक और ऐतिहासिक फैसला, बिना पुरुष विदेश यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
1992 के बाद से ईरान ने स्वदेशी रक्षा उद्योग विकसित किया है. इसमें हल्के और भारी हथियार जैसे मोर्टार और टॉरपीडो से लेकर टैंक और पनडुब्बी तक का उत्पादन किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि ईरान और विश्व शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते से ईरान बाहर निकाला गया है. इसके बाद अमेरिका ने ईरान के मिसाइल कार्यक्रम और क्षेत्रीय प्रभाव को संज्ञन में लेकर ईरान पर प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया.
मिसाइल अनावरण पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तर्क दिया कि समझौते ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को सीमित नहीं किया है.