दुबई : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने एक परमाणु संयंत्र पर हमले के बाद यूरेनियम का संवर्धन 60 प्रतिशत तक करने के फैसले को 'दुष्टता का जवाब' बताया. रूहानी ने मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद बुधवार को ये टिप्पणियां कीं. उन्होंने कहा कि आप चाहते थे कि बातचीत के दौरान हमारे हाथ कुछ न लगे लेकिन हमारे हाथ भरे हुए हैं.
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि 60 प्रतिशत तक संवर्धन करने का फैसला तुम्हारी दुष्टता का जवाब है. हम आईआर-6 सेंट्रीफ्यूज और 60 प्रतिशत संवर्धन के साथ आपके दोनों हाथ काट देंगे.आईआर-6 संपन्न यूरेनियम आईआर-1 से कहीं अधिक तेज है.
पढ़ें: परमाणु संवर्द्धन केंद्र पर हुए हमले से वियना वार्ता संकट में पड़ सकती है : ईरान
ईरान ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह नातांज परमाणु संयंत्र पर हुए हमले के जवाब में अब तक के सबसे अधिक स्तर पर यूरेनियम का संवर्धन करेगा.