तेहरान : ईरान में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामाही से देश में और 123 लोगों की मौत हो गई है. इस तरह आधिकारिक तौर पर ईरान में कोरोना संक्रमण से अब तक मृतकों की संख्या 2,640 तक जा पहुंची है.
इस बीच ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 2,901 और मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 38,309 हो गई है.
यह भी पढ़ें-अमेरिका के साथ कोरोना वायरस पर डेटा साझा करेगा चीन
वहीं प्रवक्ता ने बताया, 'यह सौभाग्य है कि संक्रमण के लक्षण के बाद जितने लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनमें 12,391 लोग अब ठीक होकर अपने परिवार में लौट गए हैं. हालांकि इनमें 3,467 लोग गंभीर रूप से बीमार थे.'