ETV Bharat / international

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का निधन - former egyptian president

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का मंगलवार को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. सरकारी टीवी ने बताया कि मुबारक का निधन काहिरा के एक अस्पताल में हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

hosni mubarak passes away
हुस्नी मुबारक ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:13 PM IST

काहिरा : मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद होस्नी अल सईद मुबारक का मंगलवार को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. देश के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी.

मिस्र के कफ्र अल मुसायल्लाह में चार मई, 1928 के जन्मे मुबारक ने मिस्र के चौथे राष्ट्रपति के रूप में 1981 से 2011 तक शासन किया था. मुबारक को देश में 18 दिनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद 11 फरवरी, 2011 को इस्तीफा देना पड़ा था. अपने शासन के दौरान वह अमेरिका के सहयोगी बने रहे. राजनीति के प्रवेश से पहले मुबारक मिस्र वायु सेना में करिअर ऑफिसर थे.

सरकारी टीवी ने बताया कि मुबारक का निधन काहिरा के एक अस्पताल में हुआ, जहां उनकी सर्जरी हुई थी. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं थीं, लेकिन इस संबंध में विस्तृत विवरण नहीं दिया गया है.

वर्ष 2011 में काहिरा के ताहिर स्क्वेयर पर हजारों की संख्या में युवाओं ने एकत्र होकर 18 दिनों तक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था.

मुबारक को 2011 में 18 दिन के प्रदर्शन के दौरान लगभग 900 प्रदर्शनकारियों की मौत को रोक पाने में विफल रहने पर जून 2012 में उनके पूर्व सुरक्षा प्रमुख के साथ दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

पढ़ें-मिस्र : पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के दोनों बेटे आरोपों से बरी

दोनों ने इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी और इसके बाद 2014 में दोनों को बरी कर दिया गया था. अप्रैल 2011 में गिरफ्तारी के बाद से मुबारक ने लगभग छह साल अस्पतालों में बिताए. रिहाई के बाद उन्हें काहिरा के हेलियोपोलिस प्रांत के एक अपार्टमेंट ले जाया गया था.

काहिरा : मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद होस्नी अल सईद मुबारक का मंगलवार को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. देश के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी.

मिस्र के कफ्र अल मुसायल्लाह में चार मई, 1928 के जन्मे मुबारक ने मिस्र के चौथे राष्ट्रपति के रूप में 1981 से 2011 तक शासन किया था. मुबारक को देश में 18 दिनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद 11 फरवरी, 2011 को इस्तीफा देना पड़ा था. अपने शासन के दौरान वह अमेरिका के सहयोगी बने रहे. राजनीति के प्रवेश से पहले मुबारक मिस्र वायु सेना में करिअर ऑफिसर थे.

सरकारी टीवी ने बताया कि मुबारक का निधन काहिरा के एक अस्पताल में हुआ, जहां उनकी सर्जरी हुई थी. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं थीं, लेकिन इस संबंध में विस्तृत विवरण नहीं दिया गया है.

वर्ष 2011 में काहिरा के ताहिर स्क्वेयर पर हजारों की संख्या में युवाओं ने एकत्र होकर 18 दिनों तक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था.

मुबारक को 2011 में 18 दिन के प्रदर्शन के दौरान लगभग 900 प्रदर्शनकारियों की मौत को रोक पाने में विफल रहने पर जून 2012 में उनके पूर्व सुरक्षा प्रमुख के साथ दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

पढ़ें-मिस्र : पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के दोनों बेटे आरोपों से बरी

दोनों ने इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी और इसके बाद 2014 में दोनों को बरी कर दिया गया था. अप्रैल 2011 में गिरफ्तारी के बाद से मुबारक ने लगभग छह साल अस्पतालों में बिताए. रिहाई के बाद उन्हें काहिरा के हेलियोपोलिस प्रांत के एक अपार्टमेंट ले जाया गया था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.