पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती) : राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे पर सात जुलाई को हुए हमले में उनकी मौत हो गई थी. सरकारी प्रवक्ता इजराइल कांतावे ने बताया कि मियामी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मार्टिने हैती पहुंच गई हैं. उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में अस्पताल से ट्वीट किया था कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके पति उनसे एक भी शब्द कहे बिना इस दुनिया से चले गए. उन्होंने लिखा कि यह दर्द कभी कम नहीं होगा.
मार्टिने के हैती आने के बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई थी. सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि जोवेनेल मोइसे का अंतिम संस्कार कैप हैतीन में 23 जुलाई को होगा. जिसमें उनकी पत्नी शामिल हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें-38 घंटे में गोलीबारी की 11 घटनाएं, जानें क्याें दहला अमेरिका का यह शहर
जोवेनेल की सात जुलाई को बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. हमलावरों ने उनके निजी आवास पर हमला किया था.
(पीटीआई-भाषा)