ETV Bharat / international

ईरान में गैस फटने के बाद लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत, 30 घायल

ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत में सकीज (Saqqez) में गैस ब्लास्ट होने की सूचना है. हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है. 30 अन्य के घायल होने की भी सूचना है. जानें पूरा विवरण

gas blast in iran
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 7:18 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 8:22 AM IST

कुर्दिस्तान (ईरान) : एक शादी समारोह के दौरान गैस में धमाका होने के बाद आग लगने की सूचना है. इस हादसे के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. 30 लोग घायल भी हुए हैं.

प्रांत के डिप्टि गवर्नर जनरल होसेन हुशेकबल (Hossein Hushekbal) ने जानकारी दी कि 11 मृत मेहमानों के अलावा 34 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है.

पढ़ें-पोलैंड में गैस विस्फोट : चार बच्चों सहित आठ की मौत

अधिकारियों ने जानकारी दी कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुर्दिस्तान (ईरान) : एक शादी समारोह के दौरान गैस में धमाका होने के बाद आग लगने की सूचना है. इस हादसे के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. 30 लोग घायल भी हुए हैं.

प्रांत के डिप्टि गवर्नर जनरल होसेन हुशेकबल (Hossein Hushekbal) ने जानकारी दी कि 11 मृत मेहमानों के अलावा 34 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है.

पढ़ें-पोलैंड में गैस विस्फोट : चार बच्चों सहित आठ की मौत

अधिकारियों ने जानकारी दी कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/world/asia/eleven-killed-over-30-injured-in-fire-caused-by-gas-blast-at-wedding-in-iran20191206053019/


Conclusion:
Last Updated : Dec 6, 2019, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.