यरुशलम : इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अदालत में पेश हुए. उनकी यह पेशी ऐसे समय हुई जब कभी उनके करीबी सहयोगी रहे नीर हेफेत्ज भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में उनके खिलाफ गवाही की तैयारी कर रहे हैं.
हालांकि, यह बहुप्रतीक्षित गवाही अब अगले सप्ताह तक के लिए टल गई है क्योंकि नेतन्याहू के वकीलों ने इसे कानूनी चुनौती दी है.
नेतन्याहू के खिलाफ मामले में हेफेत्ज अभियोजन पक्ष के एक महत्वपूर्ण गवाह हैं. हेफेत्ज ने नेतन्याहू सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम करने के लिए 2009 में पत्रकारिता का अपना लंबा करियर छोड़ दिया था और फिर 2014 में वह नेतन्याहू परिवार के प्रवक्ता एवं सलाहकार बन गए थे.
नेतन्याहू आज एक वकील, अपने छोटे बेटे अवनेर और अपनी लिकुड पार्टी के कुछ समर्थकों के साथ अदालत कक्ष में दाखिल हुए.
उनके वकीलों ने मामले में नए गवाह के सामने आने की खबरों के बाद मंगलवार के सत्र को विलंबित करने को कहा. नए गवाह ने आरोप लगाया है कि नेतन्याहू की पत्नी सारा ने दो अरबपति दोस्तों, हॉलीवुड निर्माता अर्नोन मिलचन और ऑस्ट्रेलियाई अरबपति जेम्स पैकर से उपहार के रूप में एक महंगा कंगन स्वीकार किया था.
नेतन्याहू के वकीलों ने दलील दी कि हेफेत्ज के अपना पक्ष रखने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री को सबूतों का अध्ययन करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें- मानवाधिकार समूहों पर इजराइल के गोपनीय दस्तावेज में बेहद कम साक्ष्य
थोड़े समय के अवकाश के बाद, अदालत ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अगले सोमवार तक हेफेत्ज की गवाही को स्थगित कर दिया.
नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी, विश्वास भंग करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.
(पीटीआई-भाषा)