काहिरा : मिस्र की राजधानी के पास एक कपड़ा फैक्टरी में बृहस्पतिवार को आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 24 व्यक्ति झुलस गए.
सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ओबोर में चार मंजिला फैक्टरी में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
बयान में कहा गया है कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की 15 गाड़ियों को रवाना किया गया है, जबकि एंबुलेंस प्रभावितों को नजदीक के अस्पतालों में ले जा रहे हैं.
बयान में बताया गया कि विशेषज्ञों की टीम क्षति का आकलन कर रही है. फिलहाल और अधिक सूचना नहीं मिल सकी है.