सना : यमन के सरकारी बलों और देश के हूती विद्रोहियों के बीच दो दिनों की भीषण झड़पों में 130 से अधिक लड़ाके मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर विद्रोही हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
विद्रोहियों ने इस साल की शुरुआत में मारिब पर अपने हमलों को फिर से शुरू किया है जिससे कई लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
आदिवासी बुजुर्गों, सरकार और विद्रोही अधिकारियों के अनुसार लड़ाई की नई घटनाएं मारिब के दक्षिण में हुई है जहां विद्रोही सरकारी सुरक्षा को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं.
मारिब शहर में संघर्ष बढ़ने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने के लिए सऊदी अरब की यात्रा की थी. अमेरिका ने यमन के वर्षों के युद्ध में संघर्ष विराम के लिए दबाव डाला है.
पढ़ें - कांगो में इबोला फैलने के दौरान यौन उत्पीड़न के 80 से अधिक मामले सामने आए : समिति
गौरतलब है कि यमन 2014 के बाद से गृहयुद्ध से ग्रस्त है, जब ईरान समर्थित हूती ने राजधानी सना और देश के अधिकांश उत्तर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था.
(भाषा)