उत्तरी निकोसिया (साइप्रस) : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार, मंगलवार को उत्तरी साइप्रस में 6.4 तीव्रता का भूकंप (6.4 magnitude earthquake) आया है.
उत्तरी निकोसिया में आए इस भूकंप के झटके उत्तरी साइप्रस (North Nicosia Northern Cyprus) से 137 किलोमीटर पश्चिम में महसूस किए गए.
भूकंप का केंद्र करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था. भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके सुबह करीब 6:37 बजे महसूस किए गए.
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
(एएनआई)