तेहरान : ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 121 और लोगों की मौत होने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3993 हो गई.
सरकारी संवाद समिति इरना ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपुर के हवाले से कहा कि ईरान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1997 के नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 64,586 हो गए.
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, ईरान पश्चिम एशिया में अब तक इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित देश है. वहां 19 फरवरी को पहला मामला आया था. वैसे अन्य देशों में ऐसी अटकलें हैं कि ईरान में इस संक्रमण से हुई मौत और उसकी चपेट में आने वालों की संख्या अधिक हो सकती है.
जहांपुर ने बताया कि 3,956 मरीज गंभीर हालत में हैं, जबकि 29,812 स्वस्थ हो चुके हैं. इरना के अनुसार ईरान ने अब तक कोविड-19 के 220,975 परीक्षण किए हैं.
कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए ईरान ने गैर जरूरी कारोबारों को बंद कर दिया है और एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर रोक लगा दी है, लेकिन उसने लॉकडाउन नहीं लगाया है.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का दूसरा दौर शनिवार से शुरू होगा और यह अधिक मुश्किल भरा होगा.