ETV Bharat / international

लेबनान में फिलस्तीनी शरणार्थियों के शिविर में धमाके, कई हताहत - हथियारों में विस्फोट

दक्षिणी लेबनान में एक शरणार्थी शिविर में रखे गए हथियारों में विस्फोट हो गया. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

Israeli Palestinian conflict
इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:14 PM IST

बेरूत : दक्षिणी लेबनान में शुक्रवार रात एक शरणार्थी शिविर में फिलस्तीन (blasts at palestinian camp in lebanon) के हमास समूह के लिए संग्रहीत कर रखे गए हथियारों में विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने यह खबर दी है.

लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अधिकारियों को हताहतों की सटीक संख्या मालूम नहीं है, लेकिन बंदरगाह शहर टाइर में बुर्ज शामली शिविर में करीब 12 लोगों की मौत की आशंका है.

इससे पहले शुक्रवार को, शिविर के निवासियों ने कहा कि धमाकों से शिविर दहल गया. साथ ही कहा कि धमाके किस कारण से हुए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. निवासियों ने बताया कि मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गईं.

शुरुआती खबरों में कहा गया कि डीजल टैंकर में आग गई जो फलस्तीनी चरमपंथी समूह द्वारा नियंत्रित पास की मस्जिद तक फैल गई. निवासियों के मुताबिक आग से कुछ हथियारों में विस्फोट (explosion of weapons) हो गया जिन्हें संभवत: मस्जिद के भीतर जमा करके रखा गया था.

पढ़ें :- इजराइल ने मध्य सीरिया में किया हवाई हमला, दो लोगों की मौत, सात घायल

नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने कहा कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी जिससे लोगों के शिविर में प्रवेश करने या वहां से निकलने पर रोक लग गई है.

एनएनए ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में सरकारी अभियोजक ने सुरक्षा एजेंसियों और हथियार विशेषज्ञों से हमास के हथियार भंडारण स्थल का निरीक्षण करने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

बेरूत : दक्षिणी लेबनान में शुक्रवार रात एक शरणार्थी शिविर में फिलस्तीन (blasts at palestinian camp in lebanon) के हमास समूह के लिए संग्रहीत कर रखे गए हथियारों में विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने यह खबर दी है.

लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अधिकारियों को हताहतों की सटीक संख्या मालूम नहीं है, लेकिन बंदरगाह शहर टाइर में बुर्ज शामली शिविर में करीब 12 लोगों की मौत की आशंका है.

इससे पहले शुक्रवार को, शिविर के निवासियों ने कहा कि धमाकों से शिविर दहल गया. साथ ही कहा कि धमाके किस कारण से हुए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. निवासियों ने बताया कि मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गईं.

शुरुआती खबरों में कहा गया कि डीजल टैंकर में आग गई जो फलस्तीनी चरमपंथी समूह द्वारा नियंत्रित पास की मस्जिद तक फैल गई. निवासियों के मुताबिक आग से कुछ हथियारों में विस्फोट (explosion of weapons) हो गया जिन्हें संभवत: मस्जिद के भीतर जमा करके रखा गया था.

पढ़ें :- इजराइल ने मध्य सीरिया में किया हवाई हमला, दो लोगों की मौत, सात घायल

नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने कहा कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी जिससे लोगों के शिविर में प्रवेश करने या वहां से निकलने पर रोक लग गई है.

एनएनए ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में सरकारी अभियोजक ने सुरक्षा एजेंसियों और हथियार विशेषज्ञों से हमास के हथियार भंडारण स्थल का निरीक्षण करने को कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.