बेरूत : दक्षिणी लेबनान में शुक्रवार रात एक शरणार्थी शिविर में फिलस्तीन (blasts at palestinian camp in lebanon) के हमास समूह के लिए संग्रहीत कर रखे गए हथियारों में विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने यह खबर दी है.
लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अधिकारियों को हताहतों की सटीक संख्या मालूम नहीं है, लेकिन बंदरगाह शहर टाइर में बुर्ज शामली शिविर में करीब 12 लोगों की मौत की आशंका है.
इससे पहले शुक्रवार को, शिविर के निवासियों ने कहा कि धमाकों से शिविर दहल गया. साथ ही कहा कि धमाके किस कारण से हुए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. निवासियों ने बताया कि मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गईं.
शुरुआती खबरों में कहा गया कि डीजल टैंकर में आग गई जो फलस्तीनी चरमपंथी समूह द्वारा नियंत्रित पास की मस्जिद तक फैल गई. निवासियों के मुताबिक आग से कुछ हथियारों में विस्फोट (explosion of weapons) हो गया जिन्हें संभवत: मस्जिद के भीतर जमा करके रखा गया था.
पढ़ें :- इजराइल ने मध्य सीरिया में किया हवाई हमला, दो लोगों की मौत, सात घायल
नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने कहा कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी जिससे लोगों के शिविर में प्रवेश करने या वहां से निकलने पर रोक लग गई है.
एनएनए ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में सरकारी अभियोजक ने सुरक्षा एजेंसियों और हथियार विशेषज्ञों से हमास के हथियार भंडारण स्थल का निरीक्षण करने को कहा है.
(पीटीआई-भाषा)