ETV Bharat / international

इजराइल-गाजा संघर्ष : फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने बाइडेन से की हस्तक्षेप की अपील - बाइडेन और अब्बास

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की और गाजा में हुए हमले की जानकारी दी. साथ ही उन्हाेंने इजराइल-गाजा संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने की अपील की.

गाजा
गाजा
author img

By

Published : May 16, 2021, 6:52 AM IST

Updated : May 16, 2021, 7:34 PM IST

रामल्ला (वेस्ट बैंक) /दुबई : फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात कर गाजा में हुए हमले की जानकारी दी. साथ ही उन्हाेंने इजराइल में जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने की अपील की.

फिलिस्तीन की सरकारी समाचार एजेंसी वाफा ने शनिवार को यह जानकारी दी. अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजराइली कार्रवाई को रुकवाने का आग्रह भी किया.

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने बाइडेन से कहा कि जब तक इलाके से इजराइली कब्जा हट नहीं जाता तब तक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता कायम नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लोग शांति चाहते हैं और इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता स्वीकार करने के लिए भी तैयार हैं. बाइडेन ने भी पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के लिए हिंसा कम करने पर जोर दिया है.

मिस्र, सऊदी अरब ने संघर्षविराम का किया आह्वान
मिस्र और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों ने इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी लड़ाई में तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया. सरकारी 'सऊदी प्रेस एजेंसी' ने एक बयान के हवाले से यह जानकारी दी.

इसमें कहा गया कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने मिस्र के अपने समकक्ष सामेह शौक्री के साथ वार्ता की है. इस दौरान दोनों विदेश मंत्रियों ने गाजा में तत्काल संघर्षविराम की आवश्यकता को लेकर सहमत जताई.

इसे भी पढ़ें - संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की इजराइल-फिलिस्तीन से शांति की अपील
मिस्र इस संघर्ष को रुकवाने को लेकर प्रयासरत है.

रामल्ला (वेस्ट बैंक) /दुबई : फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात कर गाजा में हुए हमले की जानकारी दी. साथ ही उन्हाेंने इजराइल में जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने की अपील की.

फिलिस्तीन की सरकारी समाचार एजेंसी वाफा ने शनिवार को यह जानकारी दी. अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजराइली कार्रवाई को रुकवाने का आग्रह भी किया.

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने बाइडेन से कहा कि जब तक इलाके से इजराइली कब्जा हट नहीं जाता तब तक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता कायम नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लोग शांति चाहते हैं और इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता स्वीकार करने के लिए भी तैयार हैं. बाइडेन ने भी पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के लिए हिंसा कम करने पर जोर दिया है.

मिस्र, सऊदी अरब ने संघर्षविराम का किया आह्वान
मिस्र और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों ने इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी लड़ाई में तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया. सरकारी 'सऊदी प्रेस एजेंसी' ने एक बयान के हवाले से यह जानकारी दी.

इसमें कहा गया कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने मिस्र के अपने समकक्ष सामेह शौक्री के साथ वार्ता की है. इस दौरान दोनों विदेश मंत्रियों ने गाजा में तत्काल संघर्षविराम की आवश्यकता को लेकर सहमत जताई.

इसे भी पढ़ें - संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की इजराइल-फिलिस्तीन से शांति की अपील
मिस्र इस संघर्ष को रुकवाने को लेकर प्रयासरत है.

Last Updated : May 16, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.