तेल अवीव : भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने आज इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) की विशेष अभियान इकाई का दौरा किया. सेना प्रमुख नरवणे को आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन के पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई.
भारतीय सेना ने नरवणे के दौरे के बारे में बताया कि उन्हें आईडीएफ द्वारा उपयोग किए जाने वाले विशेषज्ञ हथियारों और उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई.
सेना ने ट्वीट कर लिखा कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल नरवणे ने इजराइल रक्षा बलों में ग्राउंड फोर्सेज के प्रमुख मेजर जनरल तामीर यादाई के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग के पहलुओं पर चर्चा की.
इसके अलावा नरवणे को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
(एएनआई)