काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत की राजधानी कुंदुज शहर में वायु सेना ने कार्रवाई करते हुए, 15 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है. सेना के प्रवक्ता अब्दुल हादी नजरी ने सोमवार को यह जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अफगान सरकारी बलों के युद्धक विमानों ने सोमवार कुंदुज शहर के बाहर तालिबान की भीड़ को निशाना बनाया, जिसमें 15 आतंकी मारे गए.
सिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि छापेमारी के दौरान आतंकवादियों के कई हथियारों और गोला-बारूद को भी नष्ट कर दिया है. आतंकवादियों ने संकटग्रस्त कुंदुज प्रांत के नौ में से पांच जिलों पर कब्जा कर रखा था.
तालिबान ने दी प्रतिक्रिया
सिन्हुआ ने प्रेसिडेंशियल इंफॉर्मेशन कोऑर्डिनेशन सेंटर के हवाले से बताया है कि सांगिन, नाद अली मुसा किला जिलों में हुए हवाई हमलों में 15 तालिबान आतंकवादी मारे गए, सरकारी बयान में यह नहीं बताया गया है कि यह हमला अफगान एअर फोर्स ने किया था या फिर इसके पीछे नाटो के नेतृत्व वाली संयुक्त सेना का हाथ है. हेलमंड प्रांत अफीम की खेती के लिए कुख्यात है, और इस पूरे इलाके पर तालिबान का कब्जा है. अपने लोगों के मारे जाने की इस खबर पर तालिबान ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इसे भी पढ़े-अमेरिका की सेना ने सीरिया में अपने सैन्य अड्डे पर हमले से किया इनकार
सेना और तालिबान के बीच संघर्ष
अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) और सरकार के बीच संघर्ष जारी है. सुरक्षा बलों ने तालिबानी आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया है. गौरतलब है कि हाल ही में आफगानिस्तान की प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में भी 13 मई 2019 (सोमवार) को धमाके हुए थे. इस विस्फोट में तीन लोग की मौत और 20 लोग घायल हुए थे. इन हमलों की भी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार अफगानिस्तान में इस तरह का धमाका हो चुके है. चुनावी रैली में महिला उम्मीदवार को समर्थको को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी. मोटरसाइकिल में बम लगाकर विस्फोट किया गया था.
(आईएएनएस)