ETV Bharat / international

अफगान सरकार ने काबुल में तालिबान से कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत की - अफगान सरकार

अफगान सरकार के प्रतिनिधियों ने शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाने के उद्देश्य से कैदियों की अदला-बदली के मुद्दे पर पहली बार यहां काबुल में तालिबान से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

afghan government talks with taliban on exchange of prisoners in kabul
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 12:01 AM IST

काबुल : अफगान सरकार के प्रतिनिधियों ने शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाने के उद्देश्य से कैदियों की अदला-बदली के मुद्दे पर पहली बार यहां काबुल में तालिबान से बातचीत की.

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कार्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए वे बुधवार को भी मिलेंगे. यह चर्चा रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति की देखरेख में हो रही है.

सुरक्षा परिषद ने कहा, 'दोनों पक्षों के बीच अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बल के जवानों तथा तालिबान के कैदियों की रिहाई के बारे में आमने-सामने बातचीत हुई.'

कैदियों के मुद्दे पर दोनों पक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पहले भी बात की है. लेकिन 2001 में अमेरिकी नीत गठबंधन बलों द्वारा तालिबान को सत्ता से बाहर करने के बाद से यह पहली बार है जब कट्टरपंथी इस्लामी समूह के सदस्यों को सरकारी अधिकारियों से सीधे मुलाकात करने के लिए काबुल आमंत्रित किया गया है.

वाशिंगटन ने फरवरी में तालिबान के साथ एक समझौता किया था जिसके तहत तालिबान के काबुल से वार्ता शुरू करने और तथा अन्य वादों पर कायम रहने के बदले में अगले वर्ष जुलाई तक अफगानिस्तान से अमेरिकी और अन्य विदेशी सैनिकों को वापस बुलाने की बात थी.

इस समझौते के तहत ही अफगान सरकार को तालिबान के 5,000 कैदियों को रिहा करना था और उग्रवादियों को सरकार समर्थक 1,000 बंदियों को रिहा करना था.

काबुल : अफगान सरकार के प्रतिनिधियों ने शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाने के उद्देश्य से कैदियों की अदला-बदली के मुद्दे पर पहली बार यहां काबुल में तालिबान से बातचीत की.

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कार्यालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए वे बुधवार को भी मिलेंगे. यह चर्चा रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति की देखरेख में हो रही है.

सुरक्षा परिषद ने कहा, 'दोनों पक्षों के बीच अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बल के जवानों तथा तालिबान के कैदियों की रिहाई के बारे में आमने-सामने बातचीत हुई.'

कैदियों के मुद्दे पर दोनों पक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पहले भी बात की है. लेकिन 2001 में अमेरिकी नीत गठबंधन बलों द्वारा तालिबान को सत्ता से बाहर करने के बाद से यह पहली बार है जब कट्टरपंथी इस्लामी समूह के सदस्यों को सरकारी अधिकारियों से सीधे मुलाकात करने के लिए काबुल आमंत्रित किया गया है.

वाशिंगटन ने फरवरी में तालिबान के साथ एक समझौता किया था जिसके तहत तालिबान के काबुल से वार्ता शुरू करने और तथा अन्य वादों पर कायम रहने के बदले में अगले वर्ष जुलाई तक अफगानिस्तान से अमेरिकी और अन्य विदेशी सैनिकों को वापस बुलाने की बात थी.

इस समझौते के तहत ही अफगान सरकार को तालिबान के 5,000 कैदियों को रिहा करना था और उग्रवादियों को सरकार समर्थक 1,000 बंदियों को रिहा करना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.