इस्तांबुल : ईरान की सीमा से लगते वान प्रांत के युमाकली के पास देर रात यात्रा के दौरान वाहन खाई में जा गिरा. टेलीविजन प्रसारणों ने सड़क पर आपात सहायता कर्मियों द्वारा घायलों का इलाज करते और मलबे से घायलों को बाहर निकालते दिखाया गया.
अधिकतर ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से प्रवासी पश्चिमी शहरों इस्तांबुल और अंकारा के लिए जाने से पहले अक्सर ईरान की सीमा पार कर तुर्की में प्रवेश करते हैं. अंकारा स्थित सेंटर फॉर असाइलम एंड माइग्रेशन स्टडीज के अध्यक्ष मेतिन कोराबतीर ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की योजना से प्रवासियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें-चीन में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र कॉलेज नहीं जा पाने के कारण परेशान
यहां पर युवा पहाड़ी रास्ते से आने की कोशिश करते हैं. जून 2020 में झील लेक वान में नौका डूबने के कारण 60 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई थी.
(पीटीआई-भाषा)