ETV Bharat / international

Wall Street Journal Reporter arrested : वॉल स्ट्रीट जर्नल का रिपोर्टर रूस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार - रूस में अमेरिकी पत्रकार गिरफ्तार

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में वॉल स्ट्रीट जर्नल के अमेरिकी पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है (Wall Street Journal reporter arrested). आरोप है कि 31 वर्षीय पत्रकार अमेरिका के लिए जासूसी कर रहा था.

Evan Gershkovich
इवान गेर्शकोविच
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 10:25 PM IST

मॉस्को: वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) के अमेरिकी रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच (Evan Gershkovich) को रूस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया (Wall Street Journal reporter arrested). अल-जज़ीरा ने रूस की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी के हवाले से गुरुवार को ये खबर दी है. डब्ल्यूएसजे ने एक बयान में कहा, 'वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) गेर्शकोविच की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.'

  • "We are deeply concerned over Russia’s announcement it has detained a U.S. citizen journalist," tweets US Secretary of State Antony Blinken; urges US citizens living or travelling in Russia to "leave immediately" pic.twitter.com/ACk08KLyZb

    — ANI (@ANI) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूस की फेडरल सिक्योरिटी एजेंसी (FSB) ने कहा कि डब्ल्यूएसजे रिपोर्टर को येकातेरिनबर्ग के यूराल पर्वत शहर से हिरासत में लिया गया, जब वह कथित रूप से खुफिया जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहा था.

एक बयान में एफएसबी ने कहा, 'गेर्शकोविच ने अमेरिकी के कहने पर रूसी सैन्य-औद्योगिक परिसर के उद्यमों में से एक की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई.'

अल-जज़ीरा के अनुसार, 'एफएसबी ने यह आरोप लगाया है कि गेर्शकोविच रूसी सैन्य-औद्योगिक परिसर के उद्यमों की गतिविधियों के बारे में वर्गीकृत जानकारी एकत्र कर रहा था.'

स्थानीय मीडिया ने कहा कि हिरासत में लिए जाने से पहले वह यूक्रेन में युद्ध और वैगनर ग्रुप (भाड़े के लड़ाकों का ग्रुप) को कवर कर रहा था. हालांकि रूस की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि उसकी गिरफ्तारी कब की गई.

दोषी पाए जाने पर हो सकती है 20 साल कैद : अल-जज़ीरा के अनुसार शीत युद्ध के बाद से वह अमेरिकी समाचार संगठन के पहले पत्रकार हैं जिन्हें रूस में जासूसी के संदेह में हिरासत में लिया गया है. गेर्शकोविच को जासूसी का दोषी पाए जाने पर करीब 20 साल की कैद हो सकती है. गेर्शकोविच वॉल स्ट्रीट जर्नल के मॉस्को कार्यालय के संवाददाता हैं, वह रूस और यूक्रेन को कवर करते हैं.

उनका हालिया रिपोर्ट पिछले सप्ताह जारी हुई थी, जो पश्चिमी प्रतिबंधों के सामने रूसी अर्थव्यवस्था के ठहराव पर केंद्रित थी. 31 वर्षीय गेर्शकोविच वॉल स्ट्रीट जर्नल से पहले मॉस्को में एएफपी के लिए काम करते थे. वॉल स्ट्रीट जर्नल में उनके बायो के अनुसार, इससे पहले वह द मॉस्को टाइम्स के लिए रिपोर्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. अल-जज़ीरा ने बताया कि गेर्शकोविच रूसी बोलते हैं क्योंकि उनके माता-पिता सोवियत संघ से हैं लेकिन अब संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं.

पढ़ें- ICC's arrest warrant against Putin : रूस के पूर्व राष्ट्रपति बोले- ICC का आदेश टॉयलेट पेपर की तरह

(ANI)

मॉस्को: वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) के अमेरिकी रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच (Evan Gershkovich) को रूस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया (Wall Street Journal reporter arrested). अल-जज़ीरा ने रूस की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी के हवाले से गुरुवार को ये खबर दी है. डब्ल्यूएसजे ने एक बयान में कहा, 'वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) गेर्शकोविच की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.'

  • "We are deeply concerned over Russia’s announcement it has detained a U.S. citizen journalist," tweets US Secretary of State Antony Blinken; urges US citizens living or travelling in Russia to "leave immediately" pic.twitter.com/ACk08KLyZb

    — ANI (@ANI) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूस की फेडरल सिक्योरिटी एजेंसी (FSB) ने कहा कि डब्ल्यूएसजे रिपोर्टर को येकातेरिनबर्ग के यूराल पर्वत शहर से हिरासत में लिया गया, जब वह कथित रूप से खुफिया जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहा था.

एक बयान में एफएसबी ने कहा, 'गेर्शकोविच ने अमेरिकी के कहने पर रूसी सैन्य-औद्योगिक परिसर के उद्यमों में से एक की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई.'

अल-जज़ीरा के अनुसार, 'एफएसबी ने यह आरोप लगाया है कि गेर्शकोविच रूसी सैन्य-औद्योगिक परिसर के उद्यमों की गतिविधियों के बारे में वर्गीकृत जानकारी एकत्र कर रहा था.'

स्थानीय मीडिया ने कहा कि हिरासत में लिए जाने से पहले वह यूक्रेन में युद्ध और वैगनर ग्रुप (भाड़े के लड़ाकों का ग्रुप) को कवर कर रहा था. हालांकि रूस की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि उसकी गिरफ्तारी कब की गई.

दोषी पाए जाने पर हो सकती है 20 साल कैद : अल-जज़ीरा के अनुसार शीत युद्ध के बाद से वह अमेरिकी समाचार संगठन के पहले पत्रकार हैं जिन्हें रूस में जासूसी के संदेह में हिरासत में लिया गया है. गेर्शकोविच को जासूसी का दोषी पाए जाने पर करीब 20 साल की कैद हो सकती है. गेर्शकोविच वॉल स्ट्रीट जर्नल के मॉस्को कार्यालय के संवाददाता हैं, वह रूस और यूक्रेन को कवर करते हैं.

उनका हालिया रिपोर्ट पिछले सप्ताह जारी हुई थी, जो पश्चिमी प्रतिबंधों के सामने रूसी अर्थव्यवस्था के ठहराव पर केंद्रित थी. 31 वर्षीय गेर्शकोविच वॉल स्ट्रीट जर्नल से पहले मॉस्को में एएफपी के लिए काम करते थे. वॉल स्ट्रीट जर्नल में उनके बायो के अनुसार, इससे पहले वह द मॉस्को टाइम्स के लिए रिपोर्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. अल-जज़ीरा ने बताया कि गेर्शकोविच रूसी बोलते हैं क्योंकि उनके माता-पिता सोवियत संघ से हैं लेकिन अब संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं.

पढ़ें- ICC's arrest warrant against Putin : रूस के पूर्व राष्ट्रपति बोले- ICC का आदेश टॉयलेट पेपर की तरह

(ANI)

Last Updated : Mar 30, 2023, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.