ETV Bharat / international

अमेरिका ने श्रीलंका के नए पीएम विक्रमसिंघे को दी बधाई, समावेशी सरकार के गठन का आह्वान - श्रीलंका में नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे

श्रीलंका में नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शपथ ली है. श्रीलंका में अमेरिका की राजदूत ने श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बधाई दी है.

us
अमेरिका
author img

By

Published : May 13, 2022, 2:01 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका में अमेरिका की राजदूत ने श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बधाई दी और उम्मीद जताई कि द्वीपीय राष्ट्र में आर्थिक संकट को दूर करने और स्थायित्व लाने के लिए एक समावेशी सरकार का गठन किया जाएगा (US ready to work with new Lankan PM). देश की कर्ज में डूबी अर्थव्यवस्था को उबारने और राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने का इरादा जताते हुए विक्रमसिंघे (73) ने गुरुवार को श्रीलंका के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

अमेरिका की राजदूत जूली चुंग ने विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर गुरुवार को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'रानिल विक्रमसिंघे के साथ काम करने की प्रतीक्षा है. प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति, समावेशी सरकार गठित कर देश में व्याप्त संकट को दूर करने तथा स्थयित्व प्रदान करने दिशा में पहला कदम है.' चुंग ने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में सार्थक प्रगति और लंबे समय तक चलने वाले समाधान का समर्थन करते हैं जिससे श्रीलंका के लोगों की जरूरतें पूरी हों.'

आईएमएफ ने बुधवार को कहा था कि वह श्रीलंका में होने वाले घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है और सामाजिक तनाव तथा हिंसा को लेकर चिंतित है. दरअसल देश में सोमवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया था. महिंदा ने अपने समर्थकों द्वारा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमले को लेकर भड़की हिंसा के बाद इस्तीफा दिया था. इस हमले के बाद राजपक्षे के वफादारों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए.

कोलंबो : श्रीलंका में अमेरिका की राजदूत ने श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बधाई दी और उम्मीद जताई कि द्वीपीय राष्ट्र में आर्थिक संकट को दूर करने और स्थायित्व लाने के लिए एक समावेशी सरकार का गठन किया जाएगा (US ready to work with new Lankan PM). देश की कर्ज में डूबी अर्थव्यवस्था को उबारने और राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने का इरादा जताते हुए विक्रमसिंघे (73) ने गुरुवार को श्रीलंका के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

अमेरिका की राजदूत जूली चुंग ने विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर गुरुवार को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'रानिल विक्रमसिंघे के साथ काम करने की प्रतीक्षा है. प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति, समावेशी सरकार गठित कर देश में व्याप्त संकट को दूर करने तथा स्थयित्व प्रदान करने दिशा में पहला कदम है.' चुंग ने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में सार्थक प्रगति और लंबे समय तक चलने वाले समाधान का समर्थन करते हैं जिससे श्रीलंका के लोगों की जरूरतें पूरी हों.'

आईएमएफ ने बुधवार को कहा था कि वह श्रीलंका में होने वाले घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है और सामाजिक तनाव तथा हिंसा को लेकर चिंतित है. दरअसल देश में सोमवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया था. महिंदा ने अपने समर्थकों द्वारा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमले को लेकर भड़की हिंसा के बाद इस्तीफा दिया था. इस हमले के बाद राजपक्षे के वफादारों के खिलाफ व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए.

पढ़ें- श्रीलंका के नए पीएम ने कार्यभार संभालते ही कहा-धन्यवाद पीएम मोदी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.