ETV Bharat / international

अमेरिका की यात्रा करेंगे शी जिनपिंग, जो बाइडेन से होगी मुलाकात

वैश्विक चुनौतियों के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग ऐसे समय में वाशिंगटन आए हैं, जब दोनों देशों के बीच उन्नत प्रौद्योगिकी पर अमेरिकी निर्यात नियंत्रण और पूर्वी और दक्षिण चीन सागर में चीन की अधिक मुखर कार्रवाइयों सहित तनाव काफी अधिक बना हुआ है. जानें बाइडेन और चीनी विदेश मंत्री के बीच क्या बातचीत हुई. पढ़ें पूरी खबर... US President Joe Biden, White House news, Joe Biden to meet Chinese counterpart Xi Jinping, Joe Biden to meet Xi Jinping, Joe Biden Xi Jinping

Joe Biden to meet Chinese counterpart Xi Jinping
जो बाइडेन और शी जिनपिंग की फाइल फोटो. (तस्वीर: AP)
author img

By ANI

Published : Nov 1, 2023, 7:54 AM IST

वाशिंगटन डीसी : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को बातचीत के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच चीनी नेता शी जिनपिंग की संभावित यात्रा से पहले संबंधों को सुचारू बनाने पर बात हुई. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से बताया गया कि अमेरिका और चीन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की संभवानाओं को तलाश रहे हैं.
इस मुलाकात के बारे में शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि मुलाकात के दौरान बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन दोनों को रिश्ते में प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से मैनेज करने और बातचीत के सभी रास्ते खुले रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.

बता दें कि यूक्रेन और इजरायल में जारी संघर्ष के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ जो बाइडेन की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. अमेरिका और चीन बीते कुछ सालों में अपने रिश्तों के सबसे अधिक तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं.

बाइडेन प्रशासन के प्रवक्ता जॉन किर्बी के अनुसार, बाइडेन और वांग ने व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी मौजूद थे. किर्बी ने कहा कि बाइडेन ने बैठक को कि एक सकारात्मक विकास और बातचीत जारी रखने का एक अच्छे अवसर के रूप में देखा.

ये भी पढ़ें

हालांकि, चीन की ओर से शी की यात्रा के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. इससे पहले, विश्व शांति और विकास पर अमेरिका-चीन संबंधों के प्रभाव का हवाला देते हुए, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि बीजिंग वाशिंगटन के साथ काम करने आपस के मतभेदों को ठीक से मैनेज करने एक-दूसरे की प्रगति में योगदान करने और आम समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, चीनी राज्य मीडिया एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानकारी दी.

वाशिंगटन डीसी : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को बातचीत के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच चीनी नेता शी जिनपिंग की संभावित यात्रा से पहले संबंधों को सुचारू बनाने पर बात हुई. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से बताया गया कि अमेरिका और चीन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की संभवानाओं को तलाश रहे हैं.
इस मुलाकात के बारे में शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि मुलाकात के दौरान बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन दोनों को रिश्ते में प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से मैनेज करने और बातचीत के सभी रास्ते खुले रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.

बता दें कि यूक्रेन और इजरायल में जारी संघर्ष के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ जो बाइडेन की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. अमेरिका और चीन बीते कुछ सालों में अपने रिश्तों के सबसे अधिक तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं.

बाइडेन प्रशासन के प्रवक्ता जॉन किर्बी के अनुसार, बाइडेन और वांग ने व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी मौजूद थे. किर्बी ने कहा कि बाइडेन ने बैठक को कि एक सकारात्मक विकास और बातचीत जारी रखने का एक अच्छे अवसर के रूप में देखा.

ये भी पढ़ें

हालांकि, चीन की ओर से शी की यात्रा के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. इससे पहले, विश्व शांति और विकास पर अमेरिका-चीन संबंधों के प्रभाव का हवाला देते हुए, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि बीजिंग वाशिंगटन के साथ काम करने आपस के मतभेदों को ठीक से मैनेज करने एक-दूसरे की प्रगति में योगदान करने और आम समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, चीनी राज्य मीडिया एजेंसी सिन्हुआ ने यह जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.