संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायली राजनयिकों के उस दावे का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने सुरक्षा परिषद में एक बयान में उन पर 7 अक्टूबर के हमास हमलों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. इजराइल और फिलिस्तीन में बिगड़ते संकट पर सुरक्षा परिषद में मंगलवार की बहस को संबोधित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हमला शून्य में नहीं हुआ और इसके लिए फिलिस्तीनियों की सामूहिक सजा उचित नहीं है.
-
UN chief Antonio Guterres rejected accusations by Israel that he justified the October 7 Hamas attacks in his statement to the Security Council on Tuesday https://t.co/o5VyYLYpB4 pic.twitter.com/BruLIMdyZ3
— Reuters (@Reuters) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UN chief Antonio Guterres rejected accusations by Israel that he justified the October 7 Hamas attacks in his statement to the Security Council on Tuesday https://t.co/o5VyYLYpB4 pic.twitter.com/BruLIMdyZ3
— Reuters (@Reuters) October 25, 2023UN chief Antonio Guterres rejected accusations by Israel that he justified the October 7 Hamas attacks in his statement to the Security Council on Tuesday https://t.co/o5VyYLYpB4 pic.twitter.com/BruLIMdyZ3
— Reuters (@Reuters) October 25, 2023
वहीं, मंगलवार को गुटेरेस की ब्रीफिंग के बाद, संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने ट्वीट किया कि गुटेरेस के भाषण ने हमास के क्रूर हमले को सही ठहराया, जिसमें लगभग 1,400 लोग मारे गए थे. एर्दान ने मांग की कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख इस्तीफा दें, और बाद में कहा कि इजराइल संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का वीजा रोक देगा. इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने भी गुटेरेस पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया और मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के साथ निर्धारित द्विपक्षीय बैठक रद्द कर दी.
बता दें, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हमास लड़ाकों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के कुछ परिवारों से मुलाकात की और गाजा के अंदर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में पकड़े गए सभी लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया.समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह सुरक्षा परिषद के बाहर संवाददाताओं को दिए एक बयान में गुटेरेस ने कहा कि वह मेरे कुछ बयानों को गलत तरीके से पेश किए जाने से स्तब्ध हैं. यह स्वीकार करते हुए कि उन्होंने फिलिस्तीनी शिकायतों के बारे में बात की थी, उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने परिषद में यह भी कहा था कि फिलिस्तीनी लोगों की शिकायतें हमास के भयावह हमलों को उचित नहीं ठहरा सकतीं.