ETV Bharat / international

ब्रिटेन में ऋषि सुनक का समर्थन कर रहे मंत्री ने बदला पाला - buckland sunak truss

ब्रिटेन में पीएम पद की दौड़ में ऋषि सुनक का अभी तक समर्थन कर रहे मंत्री लिज ट्रस दूसरे खेमें में शामिल हो गए हैं. ट्रस ने कहा कि मैंने फैसला किया कि लिज ट्रस देश को आगे ले जाने के लिए सही शख्स हैं.

Rishi Sunak
ऋषि सुनक
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:12 PM IST

लंदन: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का समर्थन कर रहे एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को पाला बदल लिया और विदेश मंत्री लिज ट्रस ( Liz Truss) के खेमे में शामिल हो गए. इसके साथ ही, सर रॉबर्ट बकलैंड पाला बदलने वाले प्रथम हाई प्रोफाइल मंत्री हो गए हैं.

बकलैंड ने 'द डेली टेलीग्राफ' में कहा है कि उनका मानना है कि ट्रस देश को आगे ले जाने वाली सही शख्स हैं और उनकी योजना ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को उसकी क्षमता के अनुसार उच्च वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ाना है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने शुरूआत में सुनक का समर्थन किया था जब प्राथमिक दौर में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने अंतिम दो उम्मीदवारों का चयन किया, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि पूर्व वित्त मंत्री अपनी प्राथमिकताओं में उन चीजों को सम्मिलित नहीं कर रहे हैं 'जिनकी हमें जरूरत है.'

बकलैंड ने लिखा है, 'प्रचार अभियान आगे बढ़ा है और मैंने दोनों उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक सुना है, मैंने उन चीजों के बारे में गहराई से सोचा है जिसकी मैं अगले प्रधानमंत्री से उम्मीद करता हूं.' उन्होंने कहा, 'इस तरह के किसी मुद्दे पर अपना मन बदलना कोई आसान कार्य नहीं है लेकिन मैंने फैसला किया कि लिज ट्रस देश को आगे ले जाने के लिए सही शख्स हैं.' किसी कद्दावर मंत्री का पाला बदलने का यह घटनाक्रम उन सर्वेक्षणों के बाद हुआ है जिनमें दावा किया गया है कि ट्रस ने निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की दौड़ में सुनक पर स्पष्ट बढ़त बना ली है.

बकलैंड ने लिखा है, 'मैं जानता हूं कि दोनों उम्मीदवार ठीक हैं और मैंने सरकार एवं मंत्रिमंडल में उनके साथ काम किया है...मैंने सर्वप्रथम विचारों और सिद्धांतों पर गौर किया और फिर व्यक्तित्व पर.' इस बीच, सुनक के प्रबल समर्थक एवं उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने 'द टाइम्स' से कहा कि ट्रस की योजना देश के लिए विश्वसनीय नहीं है और दावा किया कि विदेश मंत्री का मुद्दों पर स्पष्ट रुख नहीं है. उन्होंने कहा कि वहीं सुनक का दृष्टिकोण स्पष्ट है.

राब ने सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की निजी संपत्ति को लेकर उन पर किए गए व्यक्तिगत हमलों का भी बचाव किया. अक्षता इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. राब ने कहा, 'मैं चकित हूं कि 21वीं सदी में भी हम इस तरह की चीजें सुन रहे हैं. उन्होंने (अक्षता ने) अपने सभी बकाया कर अदा कर दिए हैं. हमें उनके जैसी सफल महिला उद्यमी का समर्थन करना चाहिए. वह महिलाओं के लिए और ब्रिटेन में अपने सपनों को साकार करने वाले अल्पसंख्यक लोगों के लिए एक उदाहरण हैं.'

ये भी पढ़ें - ब्रिटिश पीएम पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने किया हार का जिक्र, लगने लगे कयास

(पीटीआई-भाषा)

लंदन: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का समर्थन कर रहे एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को पाला बदल लिया और विदेश मंत्री लिज ट्रस ( Liz Truss) के खेमे में शामिल हो गए. इसके साथ ही, सर रॉबर्ट बकलैंड पाला बदलने वाले प्रथम हाई प्रोफाइल मंत्री हो गए हैं.

बकलैंड ने 'द डेली टेलीग्राफ' में कहा है कि उनका मानना है कि ट्रस देश को आगे ले जाने वाली सही शख्स हैं और उनकी योजना ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को उसकी क्षमता के अनुसार उच्च वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ाना है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने शुरूआत में सुनक का समर्थन किया था जब प्राथमिक दौर में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने अंतिम दो उम्मीदवारों का चयन किया, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि पूर्व वित्त मंत्री अपनी प्राथमिकताओं में उन चीजों को सम्मिलित नहीं कर रहे हैं 'जिनकी हमें जरूरत है.'

बकलैंड ने लिखा है, 'प्रचार अभियान आगे बढ़ा है और मैंने दोनों उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक सुना है, मैंने उन चीजों के बारे में गहराई से सोचा है जिसकी मैं अगले प्रधानमंत्री से उम्मीद करता हूं.' उन्होंने कहा, 'इस तरह के किसी मुद्दे पर अपना मन बदलना कोई आसान कार्य नहीं है लेकिन मैंने फैसला किया कि लिज ट्रस देश को आगे ले जाने के लिए सही शख्स हैं.' किसी कद्दावर मंत्री का पाला बदलने का यह घटनाक्रम उन सर्वेक्षणों के बाद हुआ है जिनमें दावा किया गया है कि ट्रस ने निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की दौड़ में सुनक पर स्पष्ट बढ़त बना ली है.

बकलैंड ने लिखा है, 'मैं जानता हूं कि दोनों उम्मीदवार ठीक हैं और मैंने सरकार एवं मंत्रिमंडल में उनके साथ काम किया है...मैंने सर्वप्रथम विचारों और सिद्धांतों पर गौर किया और फिर व्यक्तित्व पर.' इस बीच, सुनक के प्रबल समर्थक एवं उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने 'द टाइम्स' से कहा कि ट्रस की योजना देश के लिए विश्वसनीय नहीं है और दावा किया कि विदेश मंत्री का मुद्दों पर स्पष्ट रुख नहीं है. उन्होंने कहा कि वहीं सुनक का दृष्टिकोण स्पष्ट है.

राब ने सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की निजी संपत्ति को लेकर उन पर किए गए व्यक्तिगत हमलों का भी बचाव किया. अक्षता इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. राब ने कहा, 'मैं चकित हूं कि 21वीं सदी में भी हम इस तरह की चीजें सुन रहे हैं. उन्होंने (अक्षता ने) अपने सभी बकाया कर अदा कर दिए हैं. हमें उनके जैसी सफल महिला उद्यमी का समर्थन करना चाहिए. वह महिलाओं के लिए और ब्रिटेन में अपने सपनों को साकार करने वाले अल्पसंख्यक लोगों के लिए एक उदाहरण हैं.'

ये भी पढ़ें - ब्रिटिश पीएम पद की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने किया हार का जिक्र, लगने लगे कयास

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.