ETV Bharat / international

तुर्की में सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 35 लोगों की मौत - Turkey

तुर्की में हुए दो सड़क हादसों में 35 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

two road accidents kill 35 in turkey
तुर्की में सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 35 लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 4:47 PM IST

इस्तांबुल : तुर्की में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है. पहली दुर्घटना गाजिअनटेप और निजिप के बीच राजमार्ग पर हुई, जहां एक यात्री बस और आपात टीम को ले जा रहे वाहन के बीच टक्कर हो गई. आपात टीम मारडिन प्रांत के डेरिक जा रही थी. गृह मंत्री सुलेमान सोयुलू ने बताया कि इस घटना में तीन दमकलकर्मी, दो चिकित्साकर्मी और दो पत्रकार समेत 15 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में से आठ लोग बस में सवार थे.

'इल्हास' समाचार एजेंसी ने कहा कि दुर्घटना में शामिल लोगों की मदद करने के लिए गए उसके दो पत्रकार भी इस हादसे में मारे गए हैं. टेलीविजन फुटेज में हादसे के बाद एक एंबुलेंस का पीछे का हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त दिखा और बस राजमार्ग के किनारे की तरफ मुड़ गई. गाजिअनटेप के गवर्नर दावुत गुल ने कहा कि घटना में 22 लोग घायल हो गए. एक अन्य हादसा डेरिक में हुआ जब एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से उसने दो वाहनों को टक्कर मार दी. इस बीच, घटनास्थल पर पहुंची आपात टीम और उपस्थित भीड़ को एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी.

सोयुलू ने बताया कि डेरिक में हुए हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए. मामले में दो चालकों को हिरासत में लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. सड़क सुरक्षा के मामले में तुर्की का रिकॉर्ड खराब रहा है. सरकार के मुताबिक, पिछले साल सड़क हादसों में 5,362 लोगों की मौत हुई थी.

इस्तांबुल : तुर्की में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है. पहली दुर्घटना गाजिअनटेप और निजिप के बीच राजमार्ग पर हुई, जहां एक यात्री बस और आपात टीम को ले जा रहे वाहन के बीच टक्कर हो गई. आपात टीम मारडिन प्रांत के डेरिक जा रही थी. गृह मंत्री सुलेमान सोयुलू ने बताया कि इस घटना में तीन दमकलकर्मी, दो चिकित्साकर्मी और दो पत्रकार समेत 15 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में से आठ लोग बस में सवार थे.

'इल्हास' समाचार एजेंसी ने कहा कि दुर्घटना में शामिल लोगों की मदद करने के लिए गए उसके दो पत्रकार भी इस हादसे में मारे गए हैं. टेलीविजन फुटेज में हादसे के बाद एक एंबुलेंस का पीछे का हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त दिखा और बस राजमार्ग के किनारे की तरफ मुड़ गई. गाजिअनटेप के गवर्नर दावुत गुल ने कहा कि घटना में 22 लोग घायल हो गए. एक अन्य हादसा डेरिक में हुआ जब एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से उसने दो वाहनों को टक्कर मार दी. इस बीच, घटनास्थल पर पहुंची आपात टीम और उपस्थित भीड़ को एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी.

सोयुलू ने बताया कि डेरिक में हुए हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए. मामले में दो चालकों को हिरासत में लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. सड़क सुरक्षा के मामले में तुर्की का रिकॉर्ड खराब रहा है. सरकार के मुताबिक, पिछले साल सड़क हादसों में 5,362 लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें - सोमालिया के मोगादिशु में अल शबाब बंदूकधारियों ने होटल पर किया हमला, 8 नागरिकों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.