ETV Bharat / international

बैग में मांस वाला भोजन छिपाकर हवाई यात्रा महंगी पड़ी, भरना पड़ा 2 हजार डॉलर जुर्माना - फुट एंड माउथ डिजीज

इंडोनेशियाई यात्री को छिपाकर अंडे और मांस वाला भोजन लेकर यात्रा करना महंगा पड़ा. ऑस्ट्रेलिया में उसे हवाई अड्डे पर पकड़ा गया, जिस पर करीब दो हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा है.

Contraband McMuffin cost travellers to Australia 2000 us dollar
बैंग में मांस छिपाकर यात्रा महंगी पड़ी
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 5:47 PM IST

सिडनी : इंडोनेशिया से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले एक यात्री पर लगभग 2,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. उसके बैग से दो मैकमफिन्स (McMuffin) और एक हैम क्रोइसैन (ham croissant) मिले हैं, जिन्हें वह छिपाकर लाया था. हैम सूअर के मांस से बनता है, जबकि मैकमफिन्स अंडे का बना था. ऑस्ट्रेलिया में मांस से बनी चीजें लेकर यात्रा प्रतिबंधित है, इसी लिए ये जुर्माना लगाया गया है. (Contraband McMuffin cost travellers to Australia 2000 us dollar)

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बायोसिक्योरिटी डिटेक्टर डॉग जिंटा ने डार्विन हवाई अड्डे पर अंडे और मांस के प्रतिबंधित पदार्थ को सूंघकर उसकी पहचान की. ऑस्ट्रेलियाई कृषि मंत्री मरे वाट (Australian agriculture minister Murray Watt) ने कहा, 'यह इस यात्री के लिए अब तक का सबसे महंगा मैकास भोजन (Maccas meal) होगा.' ऑस्ट्रेलिया में अत्यधिक कड़े जैव सुरक्षा कानून हैं जो देश के बड़े कृषि उद्योग को आयातित कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

  • A passenger returning from Bali has just had the most expensive Maccas meal ever, with a $2664 fine after not declaring McMuffins & other meat products on arrival. If you do the wrong thing, you will be caught. Help keep Australia FMD-free. pic.twitter.com/gU2IS9tlMh

    — Senator Murray Watt (@MurrayWatt) August 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसलिए हाई अलर्ट पर है ऑस्ट्रेलिया : इंडोनेशिया में 'फुट एंड माउथ डिजीज' के फैलने के बाद से अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं, उस देश से सभी मांस आयात की जांच की जा रही है. 'फुट एंड माउथ डिजीज' अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है. इस बीमारी से मनुष्यों को कोई खतरा नहीं है, लेकिन पशुओं के लिए जानलेवा है. व्यक्ति पर दो हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा है, जो 2,664 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के बराबर है.

जुर्मानी कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इतनी रकम से इस देश में 567 सॉसेज और अंडे मैकमफिन्स आ सकती थी. या फिर ये रकम उसकी बाली की वापसी की कई उड़ानों के बराबर है.

पढ़ें- विमानन कंपनियां दिव्यांग यात्री को बोर्डिंग से नहीं रोक पाएंगी

सिडनी : इंडोनेशिया से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले एक यात्री पर लगभग 2,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. उसके बैग से दो मैकमफिन्स (McMuffin) और एक हैम क्रोइसैन (ham croissant) मिले हैं, जिन्हें वह छिपाकर लाया था. हैम सूअर के मांस से बनता है, जबकि मैकमफिन्स अंडे का बना था. ऑस्ट्रेलिया में मांस से बनी चीजें लेकर यात्रा प्रतिबंधित है, इसी लिए ये जुर्माना लगाया गया है. (Contraband McMuffin cost travellers to Australia 2000 us dollar)

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बायोसिक्योरिटी डिटेक्टर डॉग जिंटा ने डार्विन हवाई अड्डे पर अंडे और मांस के प्रतिबंधित पदार्थ को सूंघकर उसकी पहचान की. ऑस्ट्रेलियाई कृषि मंत्री मरे वाट (Australian agriculture minister Murray Watt) ने कहा, 'यह इस यात्री के लिए अब तक का सबसे महंगा मैकास भोजन (Maccas meal) होगा.' ऑस्ट्रेलिया में अत्यधिक कड़े जैव सुरक्षा कानून हैं जो देश के बड़े कृषि उद्योग को आयातित कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

  • A passenger returning from Bali has just had the most expensive Maccas meal ever, with a $2664 fine after not declaring McMuffins & other meat products on arrival. If you do the wrong thing, you will be caught. Help keep Australia FMD-free. pic.twitter.com/gU2IS9tlMh

    — Senator Murray Watt (@MurrayWatt) August 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसलिए हाई अलर्ट पर है ऑस्ट्रेलिया : इंडोनेशिया में 'फुट एंड माउथ डिजीज' के फैलने के बाद से अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं, उस देश से सभी मांस आयात की जांच की जा रही है. 'फुट एंड माउथ डिजीज' अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है. इस बीमारी से मनुष्यों को कोई खतरा नहीं है, लेकिन पशुओं के लिए जानलेवा है. व्यक्ति पर दो हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा है, जो 2,664 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के बराबर है.

जुर्मानी कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इतनी रकम से इस देश में 567 सॉसेज और अंडे मैकमफिन्स आ सकती थी. या फिर ये रकम उसकी बाली की वापसी की कई उड़ानों के बराबर है.

पढ़ें- विमानन कंपनियां दिव्यांग यात्री को बोर्डिंग से नहीं रोक पाएंगी

Last Updated : Aug 1, 2022, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.