पेशावर : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस के गश्ती वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए रॉकेट हमले में कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात दिखां जिले की कुलाची तहसील में नियमित गश्त अभियान के दौरान अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया.
उन्होंने कहा कि रॉकेट हमले के बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) फजले सुभान सहित तीन अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि हमले के बाद आतंकवादी घटनास्थल से भागने में सफल रहे. हमले में वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
(पीटीआई-भाषा)