पेशावर : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के उस कुख्यात कमांडर के मारे जाने का सोमवार को दावा किया, जो विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसी और पोलियो दलों पर कई हमले करने में शामिल था. सुरक्षा बलों ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए एक अभियान के दौरान प्रतिबंधित टीटीपी समूह का कमांडर अब्दुल जबर शाह मारा गया.
उन्होंने बताया कि कार्रवाई में दो अन्य आतंकवादी भी घायल हुए हैं. शाह विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसी, धार्मिक समूहों एवं पोलियो दलों पर हमले और टीटीपी के लिए जबरन वसूली करने की घटनाओं में शामिल था. पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने कानून और व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 3 मई (बुधवार) तक शहर में धारा 144 लगा दी है. दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 जिला प्रशासन को जनहित में आदेश जारी करने का अधिकार देती है जो एक विशिष्ट अवधि के लिए किसी गतिविधि पर प्रतिबंध लगा सकता है.
पाकिस्तानी सेना के मीडिया मामलों के विंग ने कहा कि सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों द्वारा तीन अलग-अलग खुफिया-आधारित अभियानों (आईबीओ) में तीन आतंकवादी मारे गए. कई आतंकवादी पकड़े भी गये हैं. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इन क्षेत्रों में आतंकवादियों की कथित उपस्थिति पर टैंक और डेरा इस्माइल खान में दो अलग-अलग आईबीओ का संचालन किया. आईएसपीआर ने कहा कि अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी के बाद आतंकवादी कमांडर जब्बार शाह उर्फ शाह आलम सहित तीन आतंकवादी 'जहन्नुम में भेजे गए' जबकि दो अन्य घायल हो गए.
पढ़ें : चुनाव पर अगर वार्ता नाकाम रही तो इमरान खान की पीटीआई को गहरा नुकसान होगा : पाक सरकार
बयान में कहा गया है कि इलाके में पाए जाने वाले किसी भी अन्य आतंकवादी को खत्म करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाये जा रहे हैं. एक अलग बयान में आईएसपीआर ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान के मीरान शाह इलाके में एक आईबीओ के दौरान सात आतंकवादियों को पकड़ा गया. आईएसपीआर ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवादियों की कथित उपस्थिति के आधार पर आईबीओ का संचालन किया गया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में हाफिज गुल बहादुर समूह के आतंकवादी कमांडर मेहताब उर्फ लाला भी शामिल थे.
(पीटीआई-भाषा)