मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के मध्य प्रशांत तट पर सोमवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर आए भूकंप से हुए नुकसान के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है.
इसके मुताबिक, भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कोलिमा और मिचोआकन राज्यों की सीमा के पास 15.1 किलोमीटर की गहराई में था. शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.5 बतायी गई थी. गौरतलब है कि मेक्सिको में 1985 और 2017 में भी इसी दिन (19 सितंबर) भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.
ये भी पढ़ें- तालिबान ने अमेरिकी ठेकेदार मार्क फ्रेरिक्स को किया रिहा