ETV Bharat / international

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को देंगे इस्तीफा, आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री को दी जानकारी - श्रीलंका आर्थिक संकट लाइव अपडेट

श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa) 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. यह जानकारी पीएमओ ने एक बयान में दी.

President Gotabaya Rajapaksa
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 11:57 AM IST

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa) ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने कहा कि वह बुधवार को इस्तीफा दे देंगे.

राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय में कि जब प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को उनके आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया था और देश के गंभीर आर्थिक संकट से निपटने में नाकाम रहने पर उनसे पद छोड़ने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे.' उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे ने नौ मई को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इससे पहले श्रीलंकाई सेना के प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने रविवार को बयान जारी करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि मौजूद राजनीतिक संकट का समाधान संभव है. उन्होंने लोगों से पुलिस का साथ देने की गुजारिश की है. सेना प्रमुख के बयान को काफी अहम माना जा रहा है. एक दिन पहले ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पद छोड़ने पर सहमति जताई है. वह संभवतः 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे.

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa) ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने कहा कि वह बुधवार को इस्तीफा दे देंगे.

राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय में कि जब प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को उनके आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया था और देश के गंभीर आर्थिक संकट से निपटने में नाकाम रहने पर उनसे पद छोड़ने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बताया कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे.' उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे ने नौ मई को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इससे पहले श्रीलंकाई सेना के प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने रविवार को बयान जारी करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि मौजूद राजनीतिक संकट का समाधान संभव है. उन्होंने लोगों से पुलिस का साथ देने की गुजारिश की है. सेना प्रमुख के बयान को काफी अहम माना जा रहा है. एक दिन पहले ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पद छोड़ने पर सहमति जताई है. वह संभवतः 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें - श्रीलंका : सेना ने की शांति की अपील, राष्ट्रपति भवन में मिले नोटों के 'बंडल'

Last Updated : Jul 11, 2022, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.