ETV Bharat / international

Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में आज नए मंत्रिमंडल का हो सकता है गठन - New Cabinet sworn in Sri Lanka

श्रीलंका भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है. श्रीलंका की सरकार आर्थिक स्थिति को संभालने में नाकाम रही है. इसको लेकर जनता में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है. लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

Sri Lanka Economic Crisis
श्रीलंका में नए मंत्रिमंडल का गठन
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 11:31 AM IST

कोलंबो : भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में लोगों के गुस्से को शांत करने की सरकार की कोशिशों के बीच आज नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जा सकती है. विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को देश के सभी 26 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. शिक्षा मंत्री एवं सदन के नेता दिनेश गुणवर्धने ने पत्रकारों से कहा कि कैबिनेट मंत्रियों ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि उन्होंने सामूहिक तौर पर इस्तीफे दिए जाने का कोई कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा कि राजपक्षे अपने छोटे भाई एवं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ बैठक करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने देश के हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की. ईंधन और बिजली संकट के समाधान निकलेंगे.

श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन
श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन

द्वीपीय देश श्रीलंका भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोगों में देश की आर्थिक स्थिति को संभाल नहीं पाने को लेकर सरकार के प्रति भारी आक्रोश है. सरकार की नाकामियों के खिलाफ लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए देश में कर्फ्यू लगा दिया गया था, इसके बावजूद रविवार शाम को व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जनता के भारी विरोध के बीच श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

(पीटीआई-भाषा)

कोलंबो : भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में लोगों के गुस्से को शांत करने की सरकार की कोशिशों के बीच आज नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जा सकती है. विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को देश के सभी 26 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. शिक्षा मंत्री एवं सदन के नेता दिनेश गुणवर्धने ने पत्रकारों से कहा कि कैबिनेट मंत्रियों ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि उन्होंने सामूहिक तौर पर इस्तीफे दिए जाने का कोई कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा कि राजपक्षे अपने छोटे भाई एवं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ बैठक करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने देश के हालात के बारे में विस्तार से चर्चा की. ईंधन और बिजली संकट के समाधान निकलेंगे.

श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन
श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन

द्वीपीय देश श्रीलंका भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोगों में देश की आर्थिक स्थिति को संभाल नहीं पाने को लेकर सरकार के प्रति भारी आक्रोश है. सरकार की नाकामियों के खिलाफ लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए देश में कर्फ्यू लगा दिया गया था, इसके बावजूद रविवार शाम को व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जनता के भारी विरोध के बीच श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.