ETV Bharat / international

जापान में सकुराजिमा ज्वालामुखी फटा, किसी नुकसान की खबर नहीं - सकुराजिमा ज्वालामुखी फटा

जापान के क्यूशू द्वीप पर सकुराजिमा ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया. इसके बाद लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. हालांकि इससे कोई नुकसान हुआ.

Sakurajima volcano
सकुराजिमा ज्वालामुखी
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:30 PM IST

तोक्यो: जापान के मुख्य दक्षिणी क्यूशू द्वीप पर एक ज्वालामुखी में रविवार रात को विस्फोट हो गया और इसमें से राख और पत्थर निकल रहे हैं. हालांकि, आसपास के शहरों में फिलहाल किसी नुकसान या किसी के जख्मी होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय निवासियों को किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी गई है.

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि सकुराजिमा ज्वालामुखी में रात करीब आठ बजकर पांच मिनट पर विस्फोट हुआ, तो इसमें से निकले पत्थर ढाई किलोमीटर दूर तक जा कर गिरे. जापान के सरकारी एनएचके टीवी पर प्रसारित दृश्यों में ज्वालामुखी से नारंगी रंग की लपटें और राख का गुबार निकलता हुआ दिख रहा है. उप मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिको इसोजकी ने बताया, 'हम लोगों की जिंदगी को पहले रख रहे हैं और स्थिति का आकलन करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया में मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी फटा, करीब 250 स्थानीय लोगों को निकाला गया

उन्होंने इलाके के लोगों से आग्रह किया कि वे स्थानीय प्राधिकारियों के ताजा अपडेट पर ध्यान दें, ताकि जानें बचाई जा सकें. एजेंसी ने कहा कि उसने इस बाबत अधिकतम पांचवें स्तर का अलर्ट जारी किया है और दो शहरों के 120 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. एजेंसी ने ज्वालामुखी से निकले पत्थर तीन किलोमीटर के इलाके तक में गिरने की चेतावनी दी है और लावा, राख और सियरिंग गैस दो किलोमीटर के इलाके तक फैल सकती है.

(पीटीआई-भाषा)

तोक्यो: जापान के मुख्य दक्षिणी क्यूशू द्वीप पर एक ज्वालामुखी में रविवार रात को विस्फोट हो गया और इसमें से राख और पत्थर निकल रहे हैं. हालांकि, आसपास के शहरों में फिलहाल किसी नुकसान या किसी के जख्मी होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय निवासियों को किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी गई है.

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि सकुराजिमा ज्वालामुखी में रात करीब आठ बजकर पांच मिनट पर विस्फोट हुआ, तो इसमें से निकले पत्थर ढाई किलोमीटर दूर तक जा कर गिरे. जापान के सरकारी एनएचके टीवी पर प्रसारित दृश्यों में ज्वालामुखी से नारंगी रंग की लपटें और राख का गुबार निकलता हुआ दिख रहा है. उप मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिको इसोजकी ने बताया, 'हम लोगों की जिंदगी को पहले रख रहे हैं और स्थिति का आकलन करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया में मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी फटा, करीब 250 स्थानीय लोगों को निकाला गया

उन्होंने इलाके के लोगों से आग्रह किया कि वे स्थानीय प्राधिकारियों के ताजा अपडेट पर ध्यान दें, ताकि जानें बचाई जा सकें. एजेंसी ने कहा कि उसने इस बाबत अधिकतम पांचवें स्तर का अलर्ट जारी किया है और दो शहरों के 120 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. एजेंसी ने ज्वालामुखी से निकले पत्थर तीन किलोमीटर के इलाके तक में गिरने की चेतावनी दी है और लावा, राख और सियरिंग गैस दो किलोमीटर के इलाके तक फैल सकती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.